करण ने उठाया एक 'क्रांतिकारी' कदम, देंगे मेल-फीमेल एक्टर्स को बराबर पैसे
मुंबई (मिड-डे)। एक तरफ जहां कई फीमेल एक्टर्स यह साबित कर चुकी हैं कि वे अपने कंधों पर मूवी लेकर चलने की काबिलियत रखती हैं, वहीं बॉलीवुड में मेल और फीमेल एक्टर्स के बीच फीस के अंतर को लेकर भी बहस अक्सर छिड़ जाती है। करण जौहर, जो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े नामों में से एक हैं, को देखकर लगता है कि उन्होंने सबको बराबरी का हक देने का फैसला कर लिया है। यह फिल्ममेकर प्रॉफिट-शेयरिंग मॉडल अपनाना चाहता है, जिसका फायदा अभी तक मेल सुपरस्टार्स ही लेते थे, पर अब उनकी वुमन लीड वाली मूवीज में एक्ट्रेसेस को भी इसका फायदा मिलेगा।तस्वीरें: केटी पैरी के लिए करण जौहर की पार्टी में बॉलीवुड सितारों की मौजूदगीपहले भी शेयर किया है प्रॉफिट
करण के मुताबिक, 'जल्द फीमेल लीड वाली मूवीज में एक्ट्रेसेस को प्रोड्यूसर क्रेडिट दिया जाएगा क्योंकि वे भी अच्छी कमाई में अपना बड़ा हिस्सा डिजर्व करती हैं। बात जब ऐसी मूवीज की होती है तो हमारी तरफ से कभी कोई भेदभाव नहीं किया गया। हमने पहले भी उनके साथ प्रॉफिट शेयर किया है।' करण के प्रोडक्शन तले बनने वाली अगली वुमन लीड मूवी गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल होगी।hitlist@mid-day.com
रात भर करी करण जौहर के घर केटी पैरी के साथ पार्टी, दिन में फिर जिम पहुंच गईं मलाइका