करण जौहर बनायेंगे विजय देवराकोंडा की सेकेंड फिल्म का रीमेक कबीर सिंह से है गहरा कनेक्शन
कानपुर। करण जौहर ने एलान किया है कि वे विजय देवराकोंडा की अपकमिंग फिल्म डियर कॉमरेड का हिंदी रीमेक बनायेंगे। ओरिजनल फिल्म 26 जुलाई को रिलीज होगी, यानि विजय देवराकोंडा और रश्मिका मंदाना स्टारर यह फिल्म अभी प्रदर्शित भी नहीं हुई है।इसका डायरेक्शन भारत कम्मा ने किया है।ये एक इंटेन्स लव स्टोरी बताई जा रही है, जो एक स्टूडेंट यूनियन लीडर और स्टेट लेवल की क्रिकेटर के बीच डेवलप होती है।
Stunning and powerful love story! With top notch performances and exceptional music by @justin_tunes On point debut direction by @bharatkamma @TheDeverakonda is BRILLIANT as is @iamRashmika well done @MythriOfficial ! ANNOUNCING that @DharmaMovies to REMAKE this beautiful film pic.twitter.com/IRZJ7fTZ9L— Karan Johar (@karanjohar)
तीन भाषाओं में होगी रिलीज
डियर कॉमरेड तेलुगू, तमिल और मलयालम भाषा में रिलीज होगी और करण जौहर ने इसके हिंदी रीमेक के राइट्स खरीद कर इसे हिंदी में भी बनाने का इरादा कर लिया है। इससे पहले करण जौहर ने मराठी फिल्म सैराट के भी राइट्स खरीदे थे, और जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर को कास्ट करके धड़क नाम से उसका हिंदी रीमेक बनाया था। बहरहाल डियर कॉमरेड के बारे में इन्फारमेशन ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर दी है।हांलाकि अभी फिल्म के हिंदी रीमेक के बारे और कोई जानकारी सामने नहीं आई है। खास बात ये है कि फिल्म का शाहिद कपूर की सुपर हिट फिल्म कबीर सिंह से स्ट्रांग कनेक्शन है।
दो बातें है एक सी
डियर कॉमरेड और कबीर सिंह के बारे में दो बातें मिलती जुलती हैं। पहली तो ये कि कबीर सिंह भी विजय देवराकोंडा की फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक थी। इसके अलावा दोनों ही फिल्मों के हीरो एंगर मैनेजमेंट की समस्या का सामना कर रहे हैं।