फिल्म Shaadi ke Director Karan aur Johar कल यानी 14 जून को थिएटर्स में रिलीज होनी थी। जिस पर रोक लगाने के लिए फिल्ममेकर करण जौहर बॉम्बे हाई कोर्ट तक पहुंच गए हैं। उनका कहना है कि फिल्म के टाइटल में उनका नाम यूज हुआ है जो कि उनके पर्सनल पब्लिसिटी और प्राइवेसी राइट्स का वायलेशन है। इसलिए इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगनी चाहिए...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Karan Johar Moves To Bombay High Court: बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर करण जौहर फिर से एक बार सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने 14 जून को थिएटर्स में रिलीज होने वाली बॉलीवुड फिल्म 'शादी के डायरेक्टर करण और जौहर' के मेकर्स के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में कंप्लेंट फाइल की है। करण ने कोर्ट से मांग की है कि, इस फिल्म के टाइटल में उनके नाम का यूज न किया जाए। पिटिशन में करण ने जस्टिस आरआई चांगला से गुजारिश की है कि वो जल्द से जल्द फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दें। उनकी अर्जी पर सहमति देते हुए कोर्ट आज यानी 13 जून को इस केस पर सुनवाई के लिए सहमत हो गया है।

View this post on Instagram A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

करण की कोर्ट से क्या है मांग?
करण ने अपनी कोर्ट के दी गई अर्जी में लिखा है कि इस फिल्म 'शादी के डायरेक्टर करण और जौहर' के टाइटल के जरिए उनके नाम का मजाक उड़ाया जा रहा है। करण ने दावा कर बताया कि इस फिल्म के मेकर्स से उनका कोई लेना देना नहीं है, इसका मतलब टाइटल में उनके नाम का इस्तेमाल बिना उनकी परमिशन लिए अवैध रूप से किया जा रहा है। टाइटल में उनका नाम क्लियरली मेंशन है, जो उनके पर्सनल, पब्लिसिटी और प्राइवेसी राइट्स का वायलेशन है। करण ने भविष्य में भी किसी भी फिल्म के टाइटल में अपने नाम इस्तेमाल होने पर रोक लगाने की मांग की है। ताकि मेकर्स उनकी गुडविल और प्रतिष्ठा का फायदा न उठा पाएं।