करण जौहर भी बायोपिक फिल्म बनाने जा रहे, होगी रॉ के फर्स्ट चीफ पर बेस्ड
कानपुर (फीचर डेस्क)। हाल ही में करण ने ट्वीट पर खुद इंटेलिजेंस एजेंसी रॉ के फर्स्ट चीफ रामेश्वर नाथ काव की बायोपिक बनाने की अनाउंसमेंट करते हुए लिखा, पन्नों को फ्रेम में बदलना, इस समय एक रोमांच है, आपके लिए नितिन गोखले की बुक आर.एन. काव: जेंटलमेन स्पाईमास्टर को जल्द हम पर्दे पर लेकर आ रहे हैं। इससे जुड़ी और इंफॉर्मेशन जल्द ही आएगी!नितिन गोखले की बुक पर होगी बेस्ड
करण के ट्वीट से साफ जाहिर है कि फिल्म नितिन गोखले की बुक आर।एन। काव: जेंटलमेन स्पाईमास्टर के आधार पर बनाई जाएगी। फिल्म के जरिए रामेश्वर नाथ काव की अनकही कहानियों को सबके सामने लाया जाएगा, जिसमें इंडियन इंटेलिजेंसी एजेंसी रॉ की स्थापना के साथ साथ इंटरनेशनल इंटेलिजेंसी एजेंसिज की दुनिया में काव का एक सफल नाम बनने का दास्तां शामिल है। इस स्पाई फिल्म में इंटेलिजेंस के काम करने के तरीके और रॉ के बनने के बारे में लोग जान पाएंगे।कौन हैं रामेश्वर नाथ काव
बता दें कि रामेश्वर नाथ काव का जन्म 10 मई, 1918 को वाराणसी में हुआ था। उनकी आईबी की स्थापना में भी भूमिका थी, क्योंकि जब आईबी की स्थापना हुई तो उन्हें असिस्टेंट डायरेक्टर बनाया गया था। उन्होंने इंडिया के कई अहम ऑपरेशंस में अहम भूमिका निभाई थी, जिसमें सिक्किम का भारत में विलय, पूर्व पीएम की सुरक्षा आदि शामिल है।features@inext.co.inअब ओटीटी पर चलेगा 'पू' का जादू, करण के शो में फिर नजर आएंगी करीना