तो ये है करन जौहर का स्क्रीन से लेकर फिल्ममेकर तक का सफर...
शाहरुख के साथ काम:करन जौहर ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 1995 में कदम रखा था. इस दौरान उन्होंने आदित्य चोपड़ा की फिल्म दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे में काम किया. इसमें वह रियल लाइफ की फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के खास दोस्त के रूप में नजर आए. हालांकि यह स्क्रीन पर उनका एक साइड रोल था. इतना ही नहीं इसके साथ ही इन्होंने इस फिल्म में आदित्य के साथ अस्िटेट डायरेक्टर का काम ही नहीं बल्िक शाहरुख खान की कॉस्ट्यूम सेलेक्शन का काम भी संभाला था.निर्देशन में कदम रख दिए:
इसके बार करीब 25 साल की उम्र में करन ने यशराज चोपड़ा की फिल्म में फिर असिस्टिंग की. अभी यह उनके करियर का शुरूआती दौरा ही चल रहा था. जिसमें करन की मदद से यशराज चोपड़ा की फिल्म काफी हिट रही. इसके बाद करन ने अपने कदम डायरेक्शन की दुनिया में रख दिए. 1998 में उन्होंने एक फिल्म कुछ कुछ होता है का निर्देशन किया. उनकी यह फिल्म काफी हिट रही. इस फिल्म में बेहतर निर्देशन के लिए उन्हें फिल्म फेयर समारोह में बेस्ट डायरेक्टर और स्क्रीन प्ले का आवार्ड मिला.एक बड़ा स्टार बना दिया:
इसके बाद 2001 में वह फिर डायरेक्शन में आए. इस बार उन्होंने कभी खुशी कभी गम फिल्म का डायरेक्शन किया. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन,जया बच्चन,शाहरुख खान काजोल,करीना कपूर,रितिक रोशन आदि ने काम किया. इस फिल्म ने उन्हें एक बड़ा स्टार बना दिया. यह फिल्म भारत की सर्वोच्च फिल्मों में उस साल की दूसरी फिल्म साबित हुई.2003 में करन की लाइफ में एक और बड़ा और नया परिवर्तन हुआ. इस साल इन्होंने प्रोडयूसिंग करना शुरू कर दिया. इन्होंने फिल्म कल हो न हो को प्रोड्यूस्ड किया. इस फिल्म में भी उनके दोस्त शाहरुख खान के साथ ही अभिनेत्री प्रीति जिंटा और सैफ अली खान ने काम किया. इस फिल्म ने 2 नेशनल अवार्ड और 8 फिल्म फेयर अवार्ड जीते. पर्दे के साथ ही टेलीविजन पर:
इसके बाद साल 2004 में करन बड़े पर्दे के साथ ही टेलीविजन की दुनिया के भी बड़े स्टार बन गए. उनका शो काफी विद करन खूब हिट हुआ. इस शो में वह हर फील्ड की सेलेब्रेटीज का इंटरव्यू लेते थे. इस शो के सेकेंड सीजन 2007 में और थर्ड सीजन 2010 को भी करन ने होस्ट किया. हर सीजन में करन की पॉपुलेरिटी बढ़ती गई.2005 में वह अपने दोस्त शाहरुख खान के प्रोडक्शन बैनर की ओर गए. दौरान उन्होंने फिल्म काल का प्रोड्यूसन किया. फिल्म में अजय देवगन, विवेक ओबेरॉयख् जॉन अब्राहम, लारा दत्ता, एशा द्योल आदि ने काम किया.करन ने साल 2006 में एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म बनाई कभी अलविदा न कहना. इस फिल्म को भारत में विवादों में आ गई. जिसमें करन जौहर को एक फिल्म मेकर प्रोडयूसर, डायरेक्टर और राइटर के रूप में काफी आलोचना झेलनी पड़ी.
साल 2012 में करन ने 1990 की फिल्म अग्िनपथ का रीमेक रीलीज किया. 1990 में इस फिल्म को उनके पिता ने प्रोड़यूस्ड किया किया था. हालांकि यह फिल्म कुछ खास नहीं चली. इसके बाद इन्होंने आगे रोमांटिक कॉमेडी फिल्म एक मैं और एक तू और यूथ पर बेस्ड फिल्में एक मैं और एक तू की प्रोडयूसिंग की.इसके बाद साल 2013 में भारतीय सिनेमा के 100 साल पूरे होने पर उन्होंने उसे ज्वाइन किया. इस दौरान अनुराग कश्यप, दिबाकर बनर्जी, जोया अख्तर की बांबे टाकीज में हाथ मिलाया. यह फिल्म कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्िटवल में भी दिखाई गई. वहीं इसके अलावा इनकी टीनएज पर आधारित फिल्म 'Gippi'भी कान्स में ठीक एवरेज में रही.करन जौहर की फ्रेंड लिस्ट:
बॉलीवुड में करन जौहर को लेकर एक और चर्चा हमेशा रहती है उनकी और अभिनेता शाहरुख खान की दोस्ती की. इसके अलावा फीमेल दोस्तों में काजोल का नाम लिस्ट में सबसे पहले बताया जाता है. करन की ज्यादातर फिल्मों काजोल ने काम किया है. हालांकि इसके अलावा अभिनेत्री रानी मुखर्जी से भी कुछ समय इनकी गहरी दोस्ती की खबरें आ रही थी. खास और मजाकिया दोस्तों में फरहान अख्तर भी उनके दोस्तों में गिने जाते हैं. कैटरीना कैफ को लेकर कहा जाता है कि करन से दोस्ती की वजह से उन्होंने चिकनी चमेली आइटम सॉन्ग फ्री में किया था.
Hindi News from Television News Desk