जल्दी ही बिग स्क्रीन पर दो और स्टार किड अपना जलवा बिखरने के लिए आने वाले हैं. अर्जुन कपूर और वरुण धवन अगर दो स्टार डायरेक्टर्स के बेटे थे तो अब दो स्टार्स यानि सनी देयोल और अनिल कपूर के बेटे अपनी इनिंग्स शुरू करने वाले हैं.


पता चला है कि सनी देयोल के बेटे करण देयोल को 'जब वी मेंट', 'लव आजकल' और 'हाईवे' फेम डायरेक्टर इम्तियाज अली अपनी फिल्म में ब्रेक देने जा रहे हैं. हांलाकि किसी ने भी इस न्यूज को अभी ऑफीशियली कंफर्म नहीं किया है. पर बॉलिवुड से मिल रही न्यूज यही बता रही है कि इम्तियाज ने फिल्म के स्क्रिप्ट पर काम शुरू कर दिया है और जल्दी वो ऑफीशियल अनाउंसमेंट भी कर देंगे. 


इम्तियाज के देयोल फेमिली से अच्छे रिलेशन है और वो पहले भी धर्मेंद्र की प्रोडेक्शन कंपनी विजेयता फिल्मस के लिए काम कर चुके हैं. उनकी डैब्यु फिल्मी 'सोचा ना था' विजेयता फिल्मस के बैनर में ही बनी थी जिसमें अभय देयाल ने लीड रोल प्ले किया था. करण देयोल की फिल्म भी देयोल्स के प्रोडेक्शन हाउस के अंडर में बन सकती है. ये बैनर इससे पहले खुद सनी देयोल और बॉबी देयोल को लॉन्च कर चुका है. और इसकी पिछली फिल्में 'अपने', 'यमला पगला दीवाना' और 'यमला पगला दीवाना 2' काफी हिट भी रही थीं.      ‘मिर्जा साहिबान’ से फिल्मी पारी शुरू करेंगे हर्षवर्धन

दुसरा नाम है अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन का जिनके बारे में कहा जा रहा है कि वो फिल्म ‘मिर्जा साहिबान’ से अपने फिल्मी करियर का डेब्यु करने जा रहे हैं. फिल्म की शूटिंग सितंबर में स्टार्ट होगी. अनिल कपूर की डॉटर सोनम कपूर पहले ही फिल्मों में अपनी जगह बना चुकी हैं. सुनने में आया है कि हर्षवर्धन अपने करेक्टर को पुरी तरह अडाप्ट करने की कोशिश में लगे हैं और इसीलिए वह काफी टाइम से मुंबई छोडक़र दिल्ली में एक रेंटल हाउस में रह रहे हैं, वह अपने करेक्टर की ही लेंग्वेज में बोलते हैं. यहां तक कि उन्होंने पार्टियों में जाना, फ्रेंडस के साथ आउटिंग करना और फेमिली फंक्शन अटेंड करना भी छोड़ दिया हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि हर्षवर्धन फिल्म में डबल रोल में दिखाई देंगे. पहला करेक्टर ‘मिर्जा साहिबान’ की लव स्टोरी के पीरियड का है और दूसरा एक मॉर्डन करेक्टर है.  नसीरुद्दीन शाह के स्कूल से ट्रेनिंग ले चुके हर्षवर्धन को ‘मिर्जा साहिबान’ में '3 ईडियट' और 'भाग मिल्खा भाग' जैसी हिट और क्रिटिकली एक्लेम फिल्में देने वाले राकेश ओमप्रकाश मेहरा डायरेक्ट करेंगे. यानि दोनों ही स्टार किड बड़े टैलेंटेड और सक्सेजफुल डायरेक्टर्स की गाइडेंस में अपना करियर स्टार्ट करने वाले हैं. Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Posted By: Chandramohan Mishra