पाकिस्तान के कराची शहर में तीन दिनों तक चलने वाले 'मेड इन पाकिस्तान' फैशन वीक की झलकियां।
कराची को यूं ही पाकिस्तान की व्यापारिक राजधानी नहीं कहा जाता है। इन दिनों ये शहर एक्स्पो पाकिस्तान 2017 की मेजबानी कर रहा है। इसी सिलसिले में 9 नवंबर से 12 नवंबर तक चार दिनों तक चलने वाले फ़ैशन शो का भी आयोजन किया जा रहा है।
आयोजक इसके जरिए पाकिस्तान की फ़ैशन इंडस्ट्री को बढ़ावा देना चाहते हैं। उनकी ख्वाहिश है कि ऐसी कोशिशों से नए और उभरते हुए डिजाइनरों को बढ़िया प्लेटफ़ॉर्म मिले और पाकिस्तान का फ़ैशन उद्योग अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में अपनी जगह बना सके।
ये डिजाइन पाकिस्तानी फ़ैशन डिजाइनर दीपक पेरवानी है। दीपक पेरवानी फ़ैशन के अलावा अभिनय और राजनीति में भी दखल रखते हैं। वे पाकिस्तान के हिंदू-सिंधी समाज से ताल्लुक रखते हैं। दुनिया का सबसे बड़ा कुर्ता बनाने के लिए उनके नाम से एक गिनेस वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है।
ये डिजाइन पाकिस्तानी फ़ैशन हाउस 'द पिंक ट्री कंपनी' ने पेश की है। ये फ़ैशन हाउस पारंपरिक पाकिस्तानी फ़ैशन को नए मिजाज और नए कलेवर के साथ पेश करने का दावा करता है।
Posted By: Chandramohan Mishra