विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज की पहल ने जोधपुर के नरेश तेवानी और कराची की प्रिया के चेहरे पर खुशी ला दी है। प्रिया को भारत आने में काफी परेशानी हुई। खैर जो काम पिछले कई समय से लटका पड़ा था। उसे एक ट्वीट ने पूरा कर दिया।


प्यार ने की सरहद प्यारपाकिस्तान के कराची शहर की प्रिया रविवार को अपने परिजनों के साथ जोधपुर पहुंच गई। अपनी ससुराल जोधपुर पहुंचते ही प्रिया ने कहा कि ऊपर वाले की मेहरबानी है। रविवार की शाम उसकी जोधपुर के नरेश के साथ सगाई होगी और सोमवार को शादी। प्रिया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वीजा मिलने में आई अड़चन से घर के सभी लोग काफी निराश हो चुके थे, लेकिन मैं बहुत आशावादी हूं। मुझे शुरू से ही विश्वास था कि कोई न कोई राह निकल ही आएगी।सुषमा स्वराज ने की मदद
खबरों की मानें तो प्रिया के कुछ रिश्तेदार शनिवार शाम भारत-पाक के बीच चलने वाली ट्रेन थार एक्सप्रेस से जोधपुर पहुंच चुके थे। जबकि अपने ग्यारह परिजनों के साथ वह मंदसौर में रहने वाली अपनी बहन के साथ जोधपुर पहुंची। गौरतलब है कि प्रिया के परिजनों को वीजा नहीं मिल पाने से परेशान नरेश ने ट्वीट कर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद मांगी थी और इसके बाद विदेश मंत्री की मदद से प्रिया अपने परिजनों के साथ यहां पहुंची। वर-वधू दोनों ही पक्ष सुषमा स्वराज का आभार व्यक्त कर रहे हैं।Weird News inextlive from Odd News Desk       

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari