यशराज के 'बैंक चोर' नहीं होंगे कपिल शर्मा
हाल ही में यशराज फिल्म्स ने कपिल शर्मा को फिल्म 'बैंक चोर' से अलग कर दिया है. पता चला है कि ये डिसीजन मिच्युअल अंडरस्टैंडिंग से लिया गया है. अब YRF की 'बैंक चोर' कपिल शर्मा के साथ नहीं किसी दूसरे एक्टर के साथ बनेगी.
यशराज फिल्म्स में यूथ फिल्म्स, टैलेंट मैनेजमेंट ऐंड ब्रांड पार्टनरशिप्स के बिजनेस और क्रिएटिव हेड आशीष पाटिल ने कहा कि हां कपिल अब बैंक चोर का पार्ट नहीं है पर जैसे ही सही समय आएगा तो वे जरूर मिलकर काम करेंगे. सुनने में ये भी आया है कि कपिल और यशराज की तीन फिल्मों की डील भी इसके साथ ही कैन्सिल हो गयी है. 'बैंक चोर' तीन स्टूपिड थीफ्स की स्टोरी है जो बैंक रॉबरी प्लान करते हैं. कपिल को कौन एक्टर रिप्लेस करेगा ये फाइनल नहीं हुआ है.
KRK file complaint against Kapil
दूसरी तरफ कपिल और केआके की फाइट अब पुलिस स्टेशन पहुंच गयी है. कमाल आर खान ने एक ट्वीट किया है जिसके हिसाब से उन्होंने मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन को उन नंबर्स की डिटेल देते हुए जिनसे थ्रेटनिंग काल्स आती थीं अपनी FIR फाइल कर दी है और अब पुलिस उससे डील करेगी. कल अपने टिवीटर अकाउंट के जरिए केआरके ने बताया था की कपिल शर्मा उन्हें थ्रेटन करने की कोशिश कर रहे हैं. लगता है बहुत अच्छा टाइम गुजारने के बाद अब कपिल का टफ टाइम स्टार्ट हो रहा है.
Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive