जैसे-जैसे समय आगे बढ़ रहा है क्रिकेट खेलने का अंदाज और इससे जुड़े नियमों में भी बदलाव होता जा रहा है. प्रत्‍येक प्‍लेयर्स की अपनी अलग स्‍टाईल हो गई है. रन बनाने से लेकर जीत के जश्‍न तक सभी विभागों में दिन-प्रतिदिन कुछ नया देखने को मिलता रहता है. फिलहाल अभी कोहली के 'फ्लॉइंग किस' की बात करते हैं.

ऐसी हरकतें अब जायज हैं
क्रिकेट इतिहास में भारत को पहला वर्ल्डकप दिलाने वाले आलराउंडर प्लेयर कपिल देव भी इस परफार्मेंस से खुश नहीं हैं. कपिल ने सबसे पहले कोहली की बैटिंग स्टाईल को लेकर कमेंट किया. उनका कहना है कि, 'कोहली अगर मैदान पर रन बनाता है तो उन्हें उसके 'फ्लॉइंग किस' से कोई दिक्कत नहीं है. मुझे परेशानी तब होगी जब कोई प्लेयर शून्य पर आउट होता है और फिर ऐसी हरकतें करे.' हालांकि कपिल देव ने यह भी कहा कि, अब समय काफी कदल चुका है. अब इस तरह की हरकतों को जायज ठहराया जा सकता है. हमने एक अलग युग में क्रिकेट खेलना शुरु किया था, तब ऐसा कुछ नहीं होता था लेकिन अब इसे स्वीकार करना चाहिये.
25 परसेंट है उम्मीद
इस बार का वल्डर्कप इंडिया की झोली में आयेगा कि नहीं, इसको लेकर कपिल देव पूरी तरह आश्वस्त नहीं हैं. कपिल का कहना है कि, फिलहाल अभी सिर्फ 25 परसेंट ही उम्मीद की जाती है. हालांकि उन्होंने आगे कहा कि, भारतीय टीम के अंदर सेमीफाइनल में पहुंचने की क्षमता जरूर है. लेकिन इसके आगे की स्थिति का आकलन करना बहुत ही कठिन है. कपिल देव ने बताया कि, इस बार के वर्ल्डकप में कोई टीम भी जीत सकती है. अब ऐसे में आगे की भविष्यवाणी नहीं कर सकते.  
आउट ऑफ फॉर्म चिंता का विषय
क्रिकेट का महाकुंभ कहा जाने वाला वर्ल्डकप का काउंटडाउन शुरु हो गया है. दुनिया की सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारी पूर कर ली है. वहीं हाल ही में ट्राई सीरीज में इंडियन टीम द्वारा खराब प्रदर्शन करने से भारतीय खेमे में चिंता की लकीरें खिंच गई हैं. हालांकि भारतीय धुरंधरों के इस शर्मनाक प्रदर्शन को लेकर कुछ फॉर्मर प्लेयर्स ने सुझाव देने भी शुरु कर दिये हैं. इस सीरीज में सबसे ज्यादा चिंताजनक है, विराट कोहली की फॉर्म. वर्ल्डकप में खेलने वाली 15 सदस्यीय टीम में कोहली सबसे मुख्य बैट्समैन हैं. अब ऐसे में उनका फॉर्म में न होना टीम के परफार्मेंस को बिगाड़ सकता है. फिलहाल कोहली को अपने कॉंफिंडेंस को लूज नहीं करना चाहिये और वर्ल्डकप के लिये शारीरिक और मानसिक रुप से तैयार रहना होगा.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari