अगर आप कहीं दूर से जर्नी कर आ रहे हैं और बहुत थके हुए हैं या फिर आपकी ट्रेन कई घंटे लेट है और आप सुकून की नींद लेना चाहते हैं तो अब आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि सेंट्रल स्टेशन के थर्ड फ्लोर पर पैसेंजर्स के लिए फुली एसी स्लीपिंग पॉड की फैसिलिटी शुरू कर दी गई है. यहां पर न सिर्फ आप आराम कर सकते हैं बल्कि अपना मोबाइल और लैपटॉप आदि भी चार्ज कर सकते हैं. इतना ही नहीं जरूरत पडऩे पर अटैच्ड वॉशरूम भी यूज कर सकते हैं. यहां पर स्लीपिंग पॉड मुम्बई की तर्ज पर शुरू किया गया है. जोकि फुली एसी और आधुनिक तकनीकी से लैस है. स्लीपिंग पॉड में पैसेंजर्स को थ्री स्टार होटल जैसी फैसिलिटी मिल रही है.

कानपुर (ब्यूरो)। अगर आप कहीं दूर से जर्नी कर आ रहे हैं और बहुत थके हुए हैं या फिर आपकी ट्रेन कई घंटे लेट है और आप सुकून की नींद लेना चाहते हैं तो अब आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि सेंट्रल स्टेशन के थर्ड फ्लोर पर पैसेंजर्स के लिए फुली एसी स्लीपिंग पॉड की फैसिलिटी शुरू कर दी गई है. यहां पर न सिर्फ आप आराम कर सकते हैं बल्कि अपना मोबाइल और लैपटॉप आदि भी चार्ज कर सकते हैं. इतना ही नहीं जरूरत पडऩे पर अटैच्ड वॉशरूम भी यूज कर सकते हैं. यहां पर स्लीपिंग पॉड मुम्बई की तर्ज पर शुरू किया गया है. जोकि फुली एसी और आधुनिक तकनीकी से लैस है. स्लीपिंग पॉड में पैसेंजर्स को थ्री स्टार होटल जैसी फैसिलिटी मिल रही है.

प्राइवेट कंपनी कर रही देखरेख

कानपुर सेंट्रल स्टेशन के असिस्टेंट कामर्शियल मैनेजर &एसीएम&य संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि रेलवे यह सुविधा पैसेंजर्स को काफी पसंद आ रही है. लिहाजा डेली 20 से ज्यादा पैसेंजर इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं. रेलवे आफिसर्स के मुताबिक, स्लीपिंग पॉड की देखरेख के लिए प्राइवेट कंपनी को हायर किया गया है.

कम्बाइंड टॉयलेट और बाथरूम
स्लीपिंग पॉड का एक घंटे का फेयर 150 रुपए निर्धारित किया गया है. इसके अलावा तीन घंटे का 350 रुपए, छह घंटे का 500 रुपए, 12 घंटे का 850 रुपए और 24 घंटे स्टे करने के लिए पैसेंजर्स को 1150 रुपए पे करना होगा. स्लीपिंग पॉड में कम्बाइंड टॉयलेट और बाथरूम की सुविधा पैसेंजर्स को मुहैया होगी.

ऑनलाइन भी कर सकते बुकिंग
रेलवे आफिसर्स के मुताबिक स्लीपिंग पॉड की एडवांस बुकिंग पैसेंजर्स ऑन कॉल व ऑनलाइन भी वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं. एसीएम के मुताबिक पैसेंजर्स 7607239667 पर कॉल करने के साथ ही द्मड्डठ्ठश्चह्वह्म्ह्यद्यद्गद्गश्चद्बठ्ठद्दश्चशस्रह्यञ्चद्दद्वड्डद्ब.ष्शद्व पर जाकर एडवांस बुकिंग कर सकता है. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए पैसेंजर्स को बुकिंग के दौरान ही ऑनलाइन पेमेंट करना अनिवार्य होगा.

फ्री वाई-फाई व लॉकर की सुविधा
रेलवे आफिसर्स के मुताबिक स्लीपिंग पॉड की सुविधा लेने वाले पैसेंजर्स को यहां पर फ्री वाई-फाई की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा लॉकर व मोबाइल व लैपटॉप चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी. उन्होंने बताया कि दो रूट में 34 स्लीपिंग पॉड रखे गए है. इसके अलावा उसके पास ही रेलवे के एसी रिटायरिंग रूम की सुविधा का भी पैसेंजर्स लाभ उठा सकते हैं.

Posted By: