सिटी के एंट्रेस प्वाइंट वाली जाजमऊ रोड की वाइडनिंग के साथ आसपास ब्यूटीफिकेशन भी होगा. पुरानी चंगी से नई चुंगी जाजमऊ तक की सडक़ माडल रोड बनेगी. इसको लेकर म्यूनिसिपल कमिश्नर सुधीर कुमार ने जोन दो के एक्सईएन दिवाकर भास्कर के साथ पुरानी चुंगी से नई चुंगी तक जाने वाली मेन रोड का निरीक्षण किया.


कानपुर (ब्यूरो)। सिटी के एंट्रेस प्वाइंट वाली जाजमऊ रोड की वाइडनिंग के साथ आसपास ब्यूटीफिकेशन भी होगा. पुरानी चंगी से नई चुंगी जाजमऊ तक की सडक़ माडल रोड बनेगी. इसको लेकर म्यूनिसिपल कमिश्नर सुधीर कुमार ने जोन दो के एक्सईएन दिवाकर भास्कर के साथ पुरानी चुंगी से नई चुंगी तक जाने वाली मेन रोड का निरीक्षण किया.

पुरानी चुंगी से नई चुंगी तक रोड की वाइडनिंग, ब्यूटीफिकेशन और नाला निर्माण का कार्य साढ़े चार करोड से कराया जा रहा है. 1.57 करोड़ रुपए से नाला बनाया जा रहा है. म्यूनिसिपल कमिश्नर ने आदेश दिए कि इस सडक़ को माडल रोड के रूप में विकसित करने के लिए फुटपाथ व ग्र्रीन बेल्ट बनाने और स्ट्रीट वेंङ्क्षडग जोन के रूप में तैयार कराया जाए. स्ट्रीट वेंङ्क्षडग जोन में उचित स्थान पर लैंडस्कैङ्क्षपग ग्रीनरी, हेज व लाइङ्क्षटग की बेहतर व्यवस्था की जाए.

Posted By: