'दंगल' जैसी मूवीज में काम करने वाली नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस जायरा वसीम ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने की अनाउंसमेंट करके सबको हैरान कर दिया था। उनके इस फैसले पर तरह-तरह के रिएक्शंस आए। अब 'बेबाक' कंगना ने भी इसपर अपनी राय दी है।।।


feature@inext.co.in


KANPUR: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की 'क्वीन' कंगना रनोट इस वक्त अपनी अपकमिंग मूवी के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में उनकी इस मूवी के गाने को मीडिया के सामने रिलीज किया गया। इस दौरान मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए कंगना ने जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने पर भी अपना रिएक्शन दिया। जायरा के फैसले को लेकर उनका कहना था, 'धर्म आपको इंडिपेंडेंट और कॉन्फिडेंट बनाता है। यह आपकी जिंदगी को फुलफिल करता है और अगर आपको लगता है कि आपकी जिंदगी पहले से ही फुलफिल्ड है तो आपके आस-पास बहुत सारा काम मौजूद है। अपनी फैमिली और फ्रेंड्स की मदद करने की कोशिश करिए। काम करिए और अपने आसपास के माहौल को फुलफिल बनाने की कोशिश करिए। हर धर्म आपको एम्पावर करता है, डिसएम्पावर नहीं करता।' बता दें कि जायरा ने यह कहते हुए मूवीज से दूरी बना ली थी कि उनका काम उनके और उनके धर्म के बीच में दीवार बन रहा है।बीच 'पीसी' में जर्नलिस्ट से हो गई भिड़ंत

इस सॉन्ग लॉन्च इवेंट पर कंगना का पारा उस वक्त चढ़ गया जब एक जर्नलिस्ट ने उनसे कुछ सवाल करने चाहे। कंगना का आरोप था कि उस जर्नलिस्ट ने जानबूझकर उनकी मूवी मणिकर्णिका के बारे में निगेटिव बातें लिखी थीं। हालांकि, वह जर्नलिस्ट कंगना के आरोपों को नकारता रहा पर कंगना ने उसकी एक न सुनी। इस दौरान कंगना के साथ उनकी मूवी की प्रोड्यूसर एकता कपूर और उनके को-स्टार राजकुमार राव भी मौजूद थे। कंगना और उस जर्नलिस्ट की बहस से उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।जर्नलिस्ट ने खुद को किया डिफेंडदरअसल, जैसे ही कंगना से सवाल करने के लिए जर्नलिस्ट ने उन्हें अपना नाम बताया, कंगना को उसकी तरफ से लिखीं खबरें याद आ गईं, जो कंगना के मुताबिक उसने उनकी मूवी मणिकर्णिका के दौरान उसके खिलाफ लिखी थीं। बस फिर क्या था, कंगना ने उसपर जुबानी हमला शुरू कर दिया। तमाम मीडिया की मौजूदगी में जब कंगना ने उस जर्नलिस्ट पर आरोप लगाने शुरू किए तो उसने कहा कि वह उनपर इस तरह से आरोप नहीं लगा सकतीं। उस जर्नलिस्ट का कहना था कि उसने कभी कंगना के खिलाफ कुछ नहीं लिखा है। हालांकि, कंगना ने उस शख्स पर 'घटिया सोच' रखने का आरोप भी लगाया।बचाव में रंगोली ने फिर लिया मोर्चा

कंगना का जिक्र हो और उनकी बहन रंगोली चंदेल कुछ न बोलें, ऐसा हो नहीं सकता। कंगना और उस जर्नलिस्ट के बीच बहस का वीडियो वायरल होते ही रंगोली ने उस शख्स के कुछ पुराने ट्वीट्स शेयर करने शुरू कर दिए। इन ट्वीट्स में वह जर्नलिस्ट जमकर कंगना का मजाक उड़ाते दिख रहा है। अपनी पोस्ट के साथ रंगोली ने लिखा, 'ये देखो बेशर्म जर्नलिस्ट को, जिसने तुम्हें आजादी दी है, उसी की खिल्ली उड़ाओ, उसकी हिम्मत कैसे हुई मणिकर्णिका का नाम लेने की और साथ ही झूठ बोलने की कि उसने कभी कुछ बुरा नहीं लिखा्र।'बॉलीवुड छोड़ने के बाद जायरा वसीम को मिला 1.2 करोड़ का ऑफरजायरा वसीम पर कांग्रेस नेता का ट्वीट, 'हलाला जायज, एक्टिंग हराम! क्या ऐसे तरक्की करेगा मुसलमान?'कंगना को पसंद नहीं करते, ठीक है पर उम्मीद भी न रखें'
इसके बाद उन्होंने लिखा, 'शर्म की बात है कि जब कंगना ने गौहत्या के बारे में बोला था तो यह जर्नलिस्ट उसका मजाक उड़ाया करता था, जब कंगना ने नेशनलिज्म के बारे में बोला तो कंगना के खिलाफ बुरा कैंपेन चलाने लगा। हमेशा बिना किसी बात के ट्रोल करता है। आप कंगना को पसंद नहीं करते, ठीक है लेकिन ऐसी उम्मीद कैसे कर सकते हैं कि वह आपको गले लगाए और आपसे पब्लिक में दोस्त की तरह पेश आए, जब उसे पता है कि आप भेड़ की खाल में भेडिय़ा हो।'

 

Posted By: Vandana Sharma