Kangana Ranaut: थप्पड़ कांड में CISF महिला सुरक्षाकर्मी का सपोर्ट करने वालों को इस तरह कंगना ने सुनाई खरी-खोटी
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Kangana Slams Who Supporters Cisf Women: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट के साथ हुए थप्पड़ कांड को लेकर सियासत अभी भी गर्म हैं। इस विवाद को लेकर जहां हर कोई कंगना में समर्थन में खड़ा है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उस इस CISF महिला सुरक्षाकर्मी के सपोर्ट में बोल रहे हैं। इसी बीच अब कंगना ने शनिवार को अपने आफिशियल सोशल मीडिया हैंडल्स पर एक लंबे-चौड़े नोट के साथ उन लोगों को खरी खोटी सुनाई है। जो कंगना के इस थप्पड़ कांड के बाद सीआईएसएफ महिला कांस्टेबल के समर्थन में खड़े हैं।
कंगना ने शेयर किया पोस्ट
कंगना रनोट ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा कि, "हर बलात्कारी, हत्यारे या चोर के पास अपराध करने के लिए हमेशा एक भावनात्मक, शारीरिक, मानसिक और आर्थिक कारण होता है। कोई भी अपराध बिना कारण के नहीं होता। फिर भी उन्हें दोषी ठहराया जाता है और जेल की सजा सुनाई जाती है। अगर आप अपराधियों के साथ हैं, तो देश के सारे कानूनों को तोड़कर अपराध करने की भावना से जुड़े हैं। याद रखें अगर आप किसी के इंटीमेट जोन में घुसने, उनकी इजाजत के बिना उनके शरीर को छूने और उन पर हमला करने से सहमत हैं, तो आप बलात्कार या हत्या से भी सहमत हैं। आपको अपनी मनोवैज्ञानिक आपराधिक प्रवृत्तियों में गहराई से देखना चाहिए, मेरा सुझाव है कि प्लीज योग और ध्यान करें। वरना जीवन एक कड़वा और बोझिल अनुभव बन जाएगा। कृपया इतना द्वेष, घृणा और ईर्ष्या न रखें, अपने आप को मुक्त करें।"
गौरतलब है कि, बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट ने लोकसभा संसदीय क्षेत्र हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से जीत हासिल की है। चुनाव जीतने के बाद से एक्ट्रेस लगातार लाइमलाइट में बनी हुई हैं। इसी बीच गुरुवार को कंगना के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा हुआ, जिसकी किसी को उम्मीद भी नहीं थी। दरअसल, चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक सीएसआईएफ (CISF) महिला सुरक्षाकर्मी ने पहले कंगना रनोट को थप्पड़ मारा और फिर गालियां देनी शुरू कर दीं। कंगना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था।