कंगना रनोट ने अपने बचपन की तस्वीरें की शेयर, कहा फैमिली वाले बुलाते थे 'इंदिरा गांधी'
नई दिल्ली (एएनआई) । सोमवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कंगना ने दो फोटो शेयर की। जो जाहिर तौर पर उनके बचपन की तस्वीर है, फोटो में कंगना स्कूल ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। फैन्स को उनकी फोटो से ज्यादा उनके कर्ली बाल अट्रैक्ट कर रहे हैं। कंगना ने अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी से रिलेट करते हुए ये फोटो शेयर की।
बचपन में इंदिरा जैसी दिखती थी कंगना
पहली फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि यह आश्चर्य की बात है कि मेरे रिश्तेदार मुझे इंदिरा गांधी बुलाते थे, लेकिन इसका कारण शायद मेरे हेयर स्टाइल थी #इमरजेंसी। वहीं दूसरी फोटो में, क्यूट यंग कंगना ने इंदिरा गांधी की तरह बड़ी आंखें और घुंघराले बालों के साथ कैमरे के सामने पोज दिया। जिसमें उन्होंने नीचे लिखा कि मैं जब बच्ची थी, तो मैं खुद गांव के नाई के पास गई और उसे छोटे बाल काटने को कहा। जो कि मुझे बहुत पसंद था। आर्मी बैकग्राउंड के सभी अंकल मुझे इंदिरा गांधी कहते थे #इमरजेंसी।कंगना निभाएंगी इंदिरा का रोल
'इमरजेंसी' कंगना रनोट का पहला सोलो डायरेक्शनल प्रोजेक्ट है। यह फिल्म इंदिरा गांधी के जीवन के आस पास घूमती है और फिल्म में खुद कंगना को इंदिरा गांधी के रोल में देखा जाएगा। कंगना के साथ, फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, विशाक नायर और श्रेयस तलपड़े भी लीड रोल्स में नजर आएगें। रविवार को, कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो को शेयर किया और फिल्म के रैप पर अपडेट दिया।