Kangana Ranaut on JNU violence: 'कॉलेज गैंगवार' को नेशनल इश्यू नहीं बनाना चाहिए
कानपुर (फीचर डेस्क)। Kangana Ranaut on JNU violence: दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू युनिवर्सिटी (जेएनयू) में हुई हिंसा का मुद्दा पूरे देश में छाया हुआ है। इस मामले में अहम मोड़ उस वक्त आया जब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की लीडिंग एक्ट्रेसेस में से एक दीपिका पादुकोण दिल्ली में अपनी मूवी का प्रमोशन करने के बाद 'जेएनयू' पहुंच गईं। अब इस मसले पर एक और बड़ी एक्ट्रेस कंगना रनौत का बयान आया है, जिनका कहना है कि 'कॉलेज गैंगवॉर' को नेशनल इश्यू नहीं बनाना चाहिए.कॉलेज के दिनों में फेस की हैं ऐसी चीजें
कंगना ने अपना एग्जाम्पल देते हुए चंडीगढ़ में कॉलेज के दिनों के बारे में कहा, 'कॉलेज लाइफ के दौरान गैंगवॉर बहुत कॉमन हुआ करती थीं। मैं गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी, पास में ही लड़कों का हॉस्टल था, जहां लोगों को दौड़ाकर दिनदहाड़े मार दिया जाता था। एक बार एक लड़का भीड़ से जानकर बचाकर भागता हुआ हमारे हॉस्टल में कूद गया, तब हमारे हॉस्टल मैनेजर ने उसे बचाया था। इन गैंगवॉर्स को पॉवरफुल और खतरनाक लोग मैनेज करते हैं, जिसके चलते दोनों लोगों को नुकसान होता है। ऐसी चीजों को नेशनल इश्यू नहीं बनाना चाहिए। पुलिस इसकी साजिश रचने वालों को हिरासत में ले और सबको चार-चार तमाचे लगाए। ऐसे लोग आपको हर गली, हर कॉलेज में मिल जाएंगे।'features@inext.co.in