'मणिकर्णिका' के बाद खुद की बायोपिक फिल्म का निर्देशन करेंगी कंगना, मूवी से जुड़ी ये हैं अहम बातें
कानपुर। 'मणिकर्णिका' से निर्देशन में सफल डेब्यू के बाद कंगना रनौत अब अपने जीवन पर आधारित बायोपिक फिल्म बनाएंगी। एक सोर्स के मुताबिक फिल्म की स्क्रिप्टिंग 'बाहुबली' के राइटर केवी विजेंद्र कर रहे हैं। मालूम हो उन्होंने ही 'मणिकर्णिका' की स्क्रिप्ट भी लिखी थी। कहा जा रहा है कि इस साल के अंत तक अक्टूबर-नवंबर में फिल्म की शूटिंग शुरु कर दी जाएगी। वहीं कंगना का इस मामले पर कहना है, 'हां ये सच है मैं अपनी खुद की स्टोरी को सब्जेक्ट के तौर पर अपनी अगली फिल्म में निर्देशित करूंगी।'
मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंगना ने आगे कहा, 'ये फिल्म किसी विषेष मुद्दे पर आधारित नहीं होगी ये मेरे जीवन पर आधारित होगी। उसमें मुझसे प्यार करने वाले मेरे परिवार और करीबियों के बारे में भी दिखाया जाएगा। वो मुझे कभी आज तक किसी भी चीज के लिए जज नहीं किए।' कंगना रनौत और 'बाहुबली' के राइटर विजेंद्र पांचवीं बार साथ काम करेंगे। इससे पहले दोनों ने साथ में चार फिल्में की हैं। कंगना ने कहा, '12 हफ्तों पहले वो मेरे पास आए और उन्होंने मुझसे कहा कि क्या मैं आपकी जिंदगी पर बेस्ड फिल्म के लिए स्क्रिप्ट लिख सकता हूं। मैं नर्वस और डरी हुई थी पर बाद में मैंने उन पर भरोसा किया और स्क्रिप्ट लिखने के लिए हां कर दी।'
कैंसर से जूझ रहे इरफान खान इस वजह से मुंबई लौटे, अब इंडिया में ही होगा ट्रीटमेंट
रणवीर-दीपिका ही नहीं ये भी हैं बाॅलीवुड के मोस्ट रोमांटिक कपल, कहीं भी करने लगते हैं प्यार का इजहार