मणिकर्णिका: डायरेक्टर, सोनू सूद के बाद फिल्म को यह शख्स भी कह सकता है बाय!
मुंबई(ब्यूरो)। विगत 21 अगस्त को ही दैनिक जागरण ने इसी कॉलम में पाठकों को बता दिया था कि कंगना की फिल्म 'मणिकर्णिका' से इसके निर्देशक कृष अलग हो चुके हैं और कंगना ही फिल्म की बागडोर संभालेंगी। इस बीच सोनू सूद को लेकर एक बवंडर हुआ और फिर 'मणिकर्णिका' की टीम की ओर से जागरण की खबर पर मुहर लगा दी गई कि कृष फिल्म का हिस्सा नहीं हैं और कंगना रनौत ही इसे संभालेंगी। 26 जनवरी को नहीं रिलीज फिल्म!
फिल्म का संकट यहीं खत्म होने वाला नहीं है। इस फिल्म का बजट 125 करोड़ तक पहुंच गया है। फिल्मों के बाजार में इस बजट की रिकवरी करना आसान नहीं होगा। इतनी उठापटक के बाद फिल्म का 26 जनवरी को रिलीज होना भी लगभग नामुमकिन लग रहा है। इस बीच सोनू और निर्देशक कृष के बाद कई और लोगों की नाराजगी के राज खुल सकते हैं।
केवी विजयेंद्र प्रसाद भी फिल्म को कहेंगे टाटा! कहा जा रहा है कि फिल्म के लेखक केवी विजयेंद्र प्रसाद भी नाखुश हैं। कहा जा रहा है कि उनकी सहमति के बिना स्क्रिप्ट में बदलाव किए गए हैं। उनकी ओर से भी फिल्म को कभी भी बाय बोला जा सकता है।ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन की फिल्म 'झुंड' हुई गुम!