कमलेश तिवारी की पत्नी किरण ने संभाली जिम्मेदरी, बनेंगी हिंदू समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष
लखनऊ (आईएएनएस)। हाल ही में मारे गए हिंदू समाज पार्टी (एचएसपी) प्रमुख कमलेश तिवारी की पत्नी किरण तिवारी शनिवार को यूपी की राजधानी में एक बड़ी जिम्मेदारी संभालने जा रही हैं। वह यहां पार्टी के नए अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालेंगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए एचएसपी के राष्ट्रीय महासचिव राजेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि किरण तिवारी, जिन्हें सर्वसम्मति से हमारे नेता के रूप में नियुक्त किया गया है। आज पार्टी के लखनऊ कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करेंगी। उन्हें बाद में एचएसपी के नव नियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में मीडिया के सामने पेश किया जाएगा। मर्डर केस में अरेस्ट हुए ये दो संदिग्ध
बता दें कि 18 अक्टूबर को हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी को लखनऊ के नाका क्षेत्र में गोली मार दी गई थी। इससे उनकी माैत हो गई थी। घटना के बाद हमलावर भाग निकले थे। हत्या को अंजाम देने में दो संदिग्धों अशफाक हुसैन जाकिरहुसैन शेख और मोइनुद्दीन खुर्शीद पठान का नाम आया था। मर्डर के 98 घंटे बाद हत्यारोपियों अशफाक हुसैन जाकिरहुसैन शेख (34) और मोइनुद्दीन खुर्शीद पठान (27) को यूपी और गुजरात पुलिस के एक विशेष कार्य बल ने राजस्थान-गुजरात बॉर्डर से अरेस्ट किया था। कोर्ट में पेश होने के बाद दोनों हत्यारों को 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड मिली है।
सीएम योगी न्याय का भरोसा दिलायागिरफ्तार हुए अारोपयों में अशफाक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव है जबकि मोइनुद्दीन फूड डिलीवरी ब्वॉय का काम करता है। वहीं इस पूरे में शासन से लेकर प्रशासन तक अलर्ट है। सीएम योगी अादित्यनाथ ने कमलेश तिवारी की पत्नी और परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया है। सीएम योगी ने दिवंगत नेता के परिवार की मदद के लिए उनकी पत्नी को 15 लाख रुपये देने के साथ ही सीतापुर जिले के महमूदाबाद में एक आवास देने की का ऐलान किया है। वहीं अधिकारियों को निर्देश दिए कि कमलेश की हत्या में गिरफ्तार मुख्य आरोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में प्रभावी कार्रवाई की जाए।