न्‍यूजीलैंड में हो रहे अंडर-19 वर्ल्‍डकप में भारत की शुरुआत काफी अच्‍छी रही। भारत ने पहले मैच में ऑस्‍ट्रेलिया को 100 रन से हरा दिया। इस मैच में भारत का 18 साल का युवा गेंदबाज उभर कर आया जिसने शताब्‍दी ट्रेन की रफ्तार को पीछे छोड़ गेंद फेंकी।


ऐसी रफ्तार देखी है कहींभारत की सीनियर क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर भले कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही। लेकिन जूनियर टीम ने अंडर-19 वर्ल्डकप का आबाज जीत के साथ कर दिया। भारतीय की अंडर-19 टीम ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को 100 रन से हरा दिया। इस मैच में जीत के हीरो रहे पृथ्वी शॉ, जिन्होंने 94 रन की मैचजिताऊ पारी खेली लेकिन सबका ध्यान खींच लिया भारत के तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी ने। नागरकोटी भारत की अंडर19 क्रिकेट टीम के मुख्य तेज गेंदबाज हैं और उन्होंने अपनी गेंदबाजी की क्षमता दिखा भी दी। ब्रेट ली


दुनिया के दूसरे सबसे खतरनाक और तेज गेंदबाज रहे हैं ब्रेट ली। ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से भी ज्यादा स्पीड वाली गेंद फेंकने में माहिर थे। ब्रेट ली ने अपने करियर में 221 वनडे मैच में 380 विकेट लिए। आंखो से न दिखाई देने वाली उनकी सबसे तेज गेंद की स्पीड थी 161.1 किमी/घंटा/। यह गेंद उन्होंने 2005 में न्यूजीलैंड के खिलाफ फेंकी थी।जेफरी थॉमसन

दुनिया के तेज गेंदबाजों में जेफरी थॉमसन का नाम भी काफी मशहूर है। जेफरी थॉमसन भी ऑस्ट्रेलिया के ही रहे हैं। उन्होंने 51 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 200 विकेट लिए। इसके अलावा 50 वनडे मैचेस मे उन्होंने 55 बल्लेबाजों को अपनी बॉल से चकमा देकर पवेलियन वापस भेजा। जेफरी थॉमसन की सबसे तेज गेंद 160.6  किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से फेंकी गई थी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari