कमल हासन की पार्टी का नाम 'मक्कल नीधि मय्यम', जानें नाम का अर्थ, पार्टी के झंडे और एजेंडे की 10 बातें
पार्टी के नाम का हिंदी में अर्थकमल हासन की पार्टी का तमिल में नाम 'मक्कल नीधि मय्यम'है। इनकी पार्टी के नाम का हिंदी में अर्थ'जन न्याय का केंद्र' होता है। इस पार्टी से वह जनता का जरिया बनना चाहते हैं। झंडे में सितारे का मतलब 'मक्कल नीधि मय्यम' का झंडा देखने में काफी यूनिक है। झंडे के बीच में काले घेरे में बीच में चमकता सा दिखता एक सफेद रंग का सितारा सच्चाई, जन और न्याय का प्रतीक है।
कमल हासन ने अपनी पार्टी का एजेंडा साफ करते हुए बताया कि उनकी पार्टी विकास के लिए समान और गुणवत्ता की शिक्षा पर जोर देगी। हसन राज्य के आठ गांवों को गोद लेंगे।
यहां उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के रामेश्वरम स्थित पैतृक घर उनके परिवार के सदस्यों से बातचीत की। एपीजे अब्दुल कलाम के भाई और भाभी से मुलाकात का आशीर्वाद लिया।
फिल्मी करियर शुरू कियाबतादें कि सात नवंबर 1954 को चेन्नई में जन्में कमल ने 1960 में फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया था। छह साल की उम्र में 'कलातुर कलम्मा' से फिल्मी से डेब्यू किया था।अकेले मिग-21 लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला पायलट बनीं अवनी, यहां जानें उनके बारे में