प्रसिद्ध अभिनेता कमल हासन ने अब राजनीत‍ि की दुन‍िया में कदम रख द‍िया है। हाल ही में उन्‍होंने दिवंगत राष्ट्रपति एपीजे अबुल कलाम के घर का दौरा कर अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की। कमल हासन ने एक अपनी राजनैति‍क पार्टी 'मक्कल नीधि मय्यम' का ऐलान क‍िया है। ऐसे में आइए जानें उनकी इस पार्टी के नाम का मतलब पार्टी के झंडे और एजेंडे से जुड़ी 10 बातें...


पार्टी के नाम का हिंदी में अर्थकमल हासन की पार्टी का तमिल में नाम 'मक्कल नीधि मय्यम'है। इनकी पार्टी के नाम का हिंदी में अर्थ'जन न्याय का केंद्र' होता है। इस पार्टी से वह जनता का जरिया बनना चाहते हैं। झंडे में सितारे का मतलब 'मक्कल नीधि मय्यम' का झंडा देखने में काफी यूनिक  है। झंडे के बीच में काले घेरे में बीच में चमकता सा दिखता एक सफेद रंग का सितारा सच्चाई, जन और न्याय का प्रतीक है। नेता नहीं बल्कि एक माध्यम कमल हासन ने अपनी पार्टी का ऐलान करने के दौरान मंच पर घोषणा की थी कि 'मैं आपका नेता नहीं... बल्कि आप सबका एक जरिया हूं... यहां इस सभा में सब नेता हैं।'पार्टी 8 गांवो को गोद लेगी


कमल हासन ने अपनी पार्टी का एजेंडा साफ करते हुए बताया कि उनकी पार्टी विकास के लिए समान और गुणवत्ता की शिक्षा पर जोर देगी। हसन राज्य के आठ गांवों को गोद लेंगे।  पूर्व राष्ट्रपति के परिवार से मिले

यहां उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के रामेश्वरम स्थित पैतृक घर उनके परिवार के सदस्यों से बातचीत की। एपीजे अब्दुल कलाम के भाई और भाभी से मुलाकात का आशीर्वाद लिया।

फिल्मी करियर शुरू कियाबतादें कि सात नवंबर 1954 को चेन्नई में जन्में कमल ने 1960 में फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया था। छह साल की उम्र में 'कलातुर कलम्मा' से फिल्मी से डेब्यू किया था।अकेले मिग-21 लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला पायलट बनीं अवनी, यहां जानें उनके बारे में

Posted By: Shweta Mishra