Kalpana Chawla Birthday: बचपन का सपना ऐसा हुआ पूरा, ऐसी है मोंटू से कल्पना चावला बनने की स्टोरी
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Kalpana Chawla Birthday: एक प्यारी सी लड़की थी, जिसे प्यार से लोग मोंटू कहते थे। उसने आठवीं क्लास में इंजीनियर बनने की इच्छा अपने पिता के सामने रखी। पिता उसे डॉक्टर बनाना चाहते थे लेकिन मोंटू बचपन से ही अंतरिक्ष की यात्रा करने के सपने देखती थी। जानते यही मोंटू नाम की लड़की बाद में कल्पना चावला के नाम से जानी गई। वहीं, कल्पना जिसने करनाल से नासा तक का सफर किया।
कल्पना का जन्म आज ही के दिन यानी 17 मार्च, 1962 को हरियाणा के करनाल में हुआ था। चार भाई-बहनों में कल्पना सबसे छोटी थी और ब्रेव भी। कल्पना ने आगे की एजुकेशन पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज, चंडीगढ़ से पूरी की। यहां उन्होंने एयरोस्पेस इंजीनियर की पढ़ाई की। 1982 में अमेरिका के टेक्सास यूनिवर्सिटी से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में मास्टर्स की डिग्री ली। 1986 में उन्होंने मास्टर्स की दूसरी डिग्री भी ली और 1988 में यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो से पीएचडी पूरी की.
1988 से शुरू हुआ करियर कल्पना का करियर वर्ष 1988 से शुरू हुआ। इसी वर्ष वह नासा से जुड़ी। पहला स्पेस मिशन 19 नवंबर, 1997 को शुरू हुआ। इस उड़ान के साथ कल्पना ने भारत का नाम रोशन किया क्योंकि ऐसा कारनामा करने वाली कल्पना पहली भारतीय महिला थी।आखिरी उड़ान
2003 में उन्होंने कोलंबिया शटल से स्पेस के लिए दूसरी उड़ान भरी, लेकिन उनकी ये उड़ान आखिरी साअित हुई। 16 जनवरी को शुरू हुआ ये 16 दिन का अभियान 1 फरवरी को खत्म होना था. यह वही दिन था जब धरती पर लौटने के दौरान शटल पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करने के बाद अचानक क्रैश हो गया और यान में विस्फोट होने से कल्पना समेत 6 अन्य एस्ट्रोनॉट्स की भी मौत हो गई.