Kalki 2898 AD Advance Booking: सिर्फ एडवांस बुकिंग के जरिए फिल्म ने किया 55 करोड़ रुपये का बिजनेस
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Kalki 2898 AD: प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी फाइनली थिएटर में रिलीज हुई। फिल्म की स्टारकास्ट ने पिछले लंबे समय से जमकर इसे प्रमोट किया है। हालांकि, फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही अपने मेकर्स को मालामाल कर दिया है। जैसे ही फिल्म की एडवांस बुकिंग विंडो खुली इसने धड़ाधड़ नोट छापने शुरू कर दिए। विदेशों में भी एडवांस बुकिंग ने अच्छी कमाई की है।
View this post on Instagram A post shared by दीपिका पादुकोण (@deepikapadukone)एडवांस बुकिंग में गाड़े झंडे
बात करें एडवांस बुकिंग के कलेक्शन की तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, कल्कि 2898 एडी के पहले दिन की एडवांस बुकिंग के मामले में पिछले कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 26 जून तक फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए 55 करोड़ रुपये ती टिकट बेच डाली है। एडवांस बुकिंग से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि, कल्कि 2898 एडी ओपनिंग डे पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर सकते हैं। सैकनिल्क की प्रिडिक्शन रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म पहले ही दिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 200 करोड़ का आंकड़ा छू सकती हैं।
A post shared by दीपिका पादुकोण (@deepikapadukone)
लंबे वीकेंड में होगी बंपर कमाईआमतौर पर फिल्में शुक्रवार को रिलीज होती हैं, वहीं कल्कि 2898 एडी गुरुवार को रिलीज हुई। ऐसे में फिल्म को तीन नहीं बल्कि चार दिनों का लंबा वीकेंड मिलेगा। वहीं एडवांस बुकिंग में झंडे गाड़ने के बाद अब फिल्म मेकर्स के इसके ओपनिंग डे और फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन का इंतजार है।