Kalindi Express Mishap: कानपुर में रेल ट्रैक उड़ाने और कालिंदी एक्सप्रेस में आग लगाने की साजिश के मामले की जारी जांच जारी है। इस मामले में अब तक कई अहम सबूत मिले हैं और 14 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है। बतादें कि रविवार रात कालिंदी एक्सप्रेस रेलवे ट्रैक पर रखे एलपीजी सिलेंडर से टकरा गई थी। जोरदार धमाके के बाद लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी थी। इससे एक बड़ा हादसा टल गया था।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Kalindi Express Mishap: यूपी में बिल्हौर के पास कानपुर-कासगंज रेलवे ट्रैक पर रविवार रात एलपीजी सिलेंडर से कालिंदी एक्सप्रेस के टकराने के मामले की जांच के दौरान पुलिस को अहम सबूत मिले हैं। जांच एजेंसी के मुताबिक, कुछ बदमाशों ने ट्रैक को उड़ाने और ट्रेन में आग लगाने की साजिश रची थी। इसके अलावा, पुलिस ने आतंकी साजिश की संभावना से भी इनकार नहीं किया है। एटीएस (आतंकवाद निरोधक दस्ता), आईबी (खुफिया ब्यूरो) और एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) की टीमों ने सोमवार को घटनास्थल की जांच की।