काबुल धमाका : न्यूज एजेंसी ऑफिस में आत्मघाती हमला, 4 बड़े आतंकी हमले जब कलम चला रहे पत्रकारों को बनाया निशाना
काबुल में न्यूज एजेंसी के दफ्तर पर आईएसआईएस का हमला, 41 मरेअफगानिस्तान में गुरुवार को एक न्यूज एजेंसी के कार्यालय और उससे सटे शिया कल्चरल सेंटर को निशाना बनाकर किए गए बम धमाके में 41 लोग मारे गए जबकि 84 घायल हुए। राजधानी काबुल में हुए इस आतंकी हमले में ज्यादातर छात्रों को नुकसान हुआ जो घटना के वक्त एक कांफ्रेंस में हिस्सा ले रहे थे। अफगान वॉयस न्यूज एजेंसी के दफ्तर में यह कांफ्रेंस देश में सोवियत संघ के सैन्य हस्तक्षेप की 38 वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित की गई थी। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) ने ली है।
7 नवंबर, 2017 को आतंकियों ने एक टीवी चैनल के दफ्तर पर हमला बोल दिया था। इस हमले में एक की जान चली गई थी जबकि 3 अन्य घायल हो गए थे। हमलावरों में एक सुसाइड बॉम्बर भी शामिल था। यह हमला शमशाद टीवी के दफ्तर पर किया गया था। इस हमले में तालिबान ने अपनी संलिप्तता से इनकार किया था।
पूरे जलवे के साथ शार्ली अब्दो ने की वापसी