शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की संदीप रेड्डी वांगा के र्निदेशन में बनी फिल्म कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरूआत की है।पहले ही दिन फिल्म ने 20.21 करोड़ की कमाई की है।इस ओपनिंग के साथ कबीर सिंह शाहिद कपूर के करियर की सबसे बड़ी ओपनर भी बन गई है।

कानपुर। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार,  संदीप रेड्डी वंगा की कबीर सिंह पूरे भारत में बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है।शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की कबीर सिंह ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 20.21 करोड़ रुपये कमाई की है। इस तरह से फिल्म को शाहिद कपूर के करियर की सबसे बड़े ओपनर भी कहा जा सकता है।कबीर सिंह से पहले शाहिद की फिल्म पद्मावत ने पहले दिन 19 करोड़ की कमाई की थी।

#KabirSingh is terrific on Day 1... Emerges Shahid Kapoor’s biggest opener [surpasses *Day 1* biz of #Padmaavat: ₹ 19 crggest *non-holiday* opening day of 2019 [surpasses #TotalDhamaal: ₹ 16.50 crs a craze amongst the youth... Fri ₹ 20.21 cr. India biz.

— taran adarsh (@taran_adarsh) June 22, 2019


साल की चौथी सबसे बड़ी ओपनर
इस साल रिलीज हुई फिल्मों में कबीर सिंह ओपनिंग के मामले में चौथे नंबर पर आ गई है। टॉप थ्री फिल्मों में भारत 42.30 करोड़ की ओपनिंग के साथ पहले स्थान पर है। इसके बाद कलंक 21.60 करोड़ के साथ दूसरे स्टेप पर है, और 21.06 की ओपनिंग ले कर केसरी तीसरे पायदान पर रही थी।इसके बाद नंबर है कबीर सिंह का जिसने 20.21 करोड़ की कमाई की है। पांचवे नंबर पर गली बॉय है जिसने 19.40 करोड़ की ओपनिंग हासिल की थी।
ट्रेडिशनल रिलीज डे पर नंबर वन
वैसे एक मामले में कबीर सिंह नंबर वन है, क्योंकि जहां साल की टॉप थ्री फिल्में शुक्रवार के अलावा दूसरे दिन रिलीज हुई हैं, और उन्हें छुट्टी के दिन का लाभ मिला है। वहीं सिर्फ कबीर सिंह शुक्रवार को रिलीज हुई जो कि ट्रेडिशनल रिलीज डे माना जाता है। इसी दिन अमूमन फिल्में रिलीज होती हैं।

Posted By: Molly Seth