Kaali poster row : डाक्यूमेंट्री काली के निर्देशक के ऊपर दर्ज हई एफआईआर, देवी काली का विवादित पोस्टर किया था शेयर
लखनऊ / नई दिल्ली (एएनआई)। उत्तरप्रदेश पुलिस ने निर्देशक लीना मणिमेकलाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। लीना के ऊपर आरोप है कि उन्होनें जानबूझकर लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है, दरअसल लीना ने अपनी डाक्यूमेंट्री का पोस्टर ट्विटर पर शेयर किया है। इस पोस्टर में एक महिला मां काली के वेश में सिगरेट पीते हुए नजर आ रही है। 4 जुलाई को हजरतगंज पुलिस स्टेशन में आपराधिक साजिश, पूजा स्थल पर अपराध, जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने और फिल्म निर्माता के खिलाफ शांति भंग करने के इरादे से प्राथमिकी दर्ज की गई थी।इन धाराओं पर दर्ज हुई एफआईआर
लीना पर प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 120-बी, 153-बी, 295, 295-ए, 298, 504, 505 (1) (बी), 505 (2), 66 और 67 के तहत दर्ज की गई है। दिल्ली पुलिस की IFSO इकाई ने IPC की धारा 153A और 295A के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। इससे पहले दिल्ली के एक वकील विनीत जिंदल ने विवादित पोस्टर को लेकर फिल्म निर्माता के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी, जिसमें आपत्तिजनक फोटो और कनाडा के टोरंटो में आगा खान म्युजियम में प्रदर्शित डाक्यूमेंट्री की क्लिप पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई थी।हिंदूओं की भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है
जिंदल के अनुसार पोस्टर में देवी काली के वेश में एक महिला सिगरेट पी रही है, जो हिंदू समुदाय की भावनाओं और विश्वासों को आहत कर रही है। इसी के साथगौ महासभा सदस्य अजय गौतम ने भी लीना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। डॉक्यूमेंट्री के पोस्टर में एक महिला को देवी की वेशभूषा में पहने और सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। इसी के साथ बैकग्राउंड में एलजीबीटी कम्यूनिटी का झंडा दिखाई दे रहा है।सोशल मीडिया पर खूब मच रहा बवाल
पोस्टर को लेकर सोशल मीडिया पर खूब जमकर बवाल मच रहा है। देवी काली के इस प्रकार के चित्रण को लेकर लोग सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा रहे हैं। अपने पोस्टर पर आलोचनाओं का सामना करने के बाद, लीना ने ट्विटर पर अपना बचाव किया और लोगों से नफरत के बजाय प्यार चुनने का आग्रह किया। नकारात्मक प्रतिक्रिया के बीच, उन्होंने ट्वीट किया कि फिल्म एक शाम की घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जब काली दिखाई देती है और टोरंटो की सड़कों पर टहलती है। अगर आप तस्वीर देखते हैं, तो हैशटैग 'गिरफ्तारी लीना मणिमेकलाई' न लगाएं बल्कि उसकी जगह 'लव यू लीना मणिमेकलई' हैशटैग लगाएं। इस बीच भारतीय उच्चायोग ने सोमवार को कनाडा के अधिकारियों से टोरंटो के आगा खान म्यूजियम में 'अंडर द टेंट' परियोजना के हिस्से के रूप में प्रदर्शित हिंदू देवताओं के अपमानजनक चित्रण को वापस लेने का आग्रह किया है। कनाडा में भारतीय उच्चायोग की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि हम कनाडा के अधिकारियों और कार्यक्रम के आयोजकों से ऐसी सभी भड़काऊ सामग्री को वापस लेने का आग्रह करते हैं।