अपनी फिल्म काबिल में एक नेत्रहीन युवक का किरदार निभाने वाले अभिनेता ऋतिक रोशन को फिल्म के दर्शकों और समीक्षकों की ओर से प्रशंसा मिल रही है। लेकिन बहुत कम लोगों को मालूम है कि फिल्म में अपने किरदार से प्रेरित हो कर ऋतिक ने एक और बेहद प्रशंसनीय काम किया है उन्होंने बीती 10 जनवरी को अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी आखें दान करने का निर्णय लिया। वैसे ऋतिक अकेले नहीं है जो ऐसे किसी समाजिक परोपकार कार्य से जुड़े हैं कई बॉलीवुड सितारों अंगदान और नेत्रदान का संकल्प किया है। आइये जाने ऐसे ही कुछ सितारों के बारे में।
By: Molly Seth
Updated Date: Wed, 01 Feb 2017 06:12 PM (IST)
ऋतिक रोशन: हालाकि ऋतिक अपनी फिल्म 'काबिल' रिलीज होने के पहले ही अपने जन्मदिन पर नेत्रदान का संकल्प ले चुके थे परंतु उन्होंने इस का प्रचार करने से इंकार कर दिया था ताकि उनके इस परोपकार को प्रचार का तरीका ना समझा जाये। अब जिस आदित्य ज्योति नेत्र चिकित्सालय में उन्होंने इस संकल्प को लिया वहां के डायरेक्टर इस बात का प्रचार करके लोगों नेत्रदान के लिए प्रेरित करना चाहते हैं।
आमिर खान: अपने सामजिक सरोकारों के लिए मशहूर आमिर खान काफी पहले ही अंगदान का संकल्प ले चुके हैं। उन्हें अपनी पत्नी किरन रॉव सहित ऐसा करने की प्रेणना फिल्म 'शिप ऑफ थिसेस' देखने के बाद मिली।
प्रियंका चोपड़ा: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक धूम मचा रहीं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी मरणोपरांत अपने अंगदान करेंगी।
इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस निया शर्मा ने डाला वीडियो, देखते ही देखते हुआ वायरल
ऐश्वर्या रॉय बच्चन: मरने के बाद भी दुनिया में जिंदा रहने का सपना ऐश्वर्या को बेहद आकर्षित करता था और इसीलिए उन्होंने फैसला किया कि वो अपने नेत्रदान करेंगी।
अमिताभ और जया बच्चन: अपनी बहू की तरह अमिताभ और जया बच्चन ने भी नेत्रदान का र्निणय लिया है।
सोनाक्षी सिन्हा: युवा सितारों की नयी पीढ़ी में दबंग सोनाक्षी सिन्हा पहली अभिनेत्री बनी हैं जिन्होंने नेत्रदान का संकल्प लिया है।
ये लगाती थीं कभी झाड़ू-पोछा, बन गईं अब शाहरुख की एक्ट्रेसजूही चावला: एक मोतियाबिंद ऑपरेशन कैंप में लोगों की समस्याओं को जानने के बाद जूही चावला ने भी नेत्रदान का संकल्प ले लिया था।
हेमा मालिनी: मथुरा से भाजपा की सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने 2007 में नेत्रदान का संकल्प किया जब उन्हें विजन 2020 का ब्रांड अंबेसेडर बनाया गया था।
ऋषि कपूर: अपनी बेबाक बयानी के लिए मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर ने भी 2014 में PGIMER चंडीगढ़ के एक कार्यक्रम से प्रेरित हो अंगदान का निर्णय लिया।
बॉलीवुड की यह 10 हॉट अभिनेत्रियां शुद्ध शाकाहारी हैंरानी मुखर्जी: फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा से शादी के बाद हाल ही में मां बनी अभिनेत्री रानी मुख्ार्जी ने भी मरणोपरांत नेत्र दान का संकल्प लिया है।Bollywood News
inextlive from
Bollywood News Desk
Posted By: Molly Seth