के टच ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 3जी स्मार्टफोन, कीमत 2,999 रुपये
वीडियो कॉलिंग की सुविधा
भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के टच ने साधारण बजट के टच ए20 स्मार्टफोन लॉन्च किया है. कंपनी ने इस 3जी स्मार्टफोन की कीमत जितनी कम रखी है उससे अधिक इस फोन में फीचर्स प्रोवाइड किए हैं. स्मार्टफोन की दुनिया में साधारण कीमत और कम बजट में यह 3जी स्मार्टफोन लोगों को काफी पंसद आएगा. कंपनी ने इस फोन में वीडियो कॉलिंग की सुविधा भी दी है. इसके अलावा इस फोन व्हाट्सएप, ईमेल और फेसबुक जैसे कई फीचर्स प्रोवाइड किए हुए हैं. कंपनी के अनुसार इस स्मार्टफोन में उपलब्ध 3जी नेटर्किंग की सुविधा काफी फास्ट है. इस के टच ए20 स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 1300 एमएएच की बैटरी दी गई है.
एंड्रायॅड 4.4 किटकैट बेस्ड
कंपनी के मुताबिक, ए-20 स्मार्टफोन में इस फोन में 3.5 इंच का एचवीजीए डिसप्ले लगा है. यह स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ यह फोन 1 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर पर कार्य करता है. के टच ए20 में फोटोग्राफी के लिए फ्लैश के साथ 3.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है. वहीं वीडियो कॉलिग की सुविधा के लिए उपभोक्ता वीजीए फ्रंट कैमरे का उपयोग कर सकते हैं. एंड्रायॅड 4.4 किटकैट पर आधारित के टच ए20 में 256 एमबी रैम तथा 2जीबी आंतरिक मैमोरी की उपलब्ध है. इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर ब्लूटूथ और वाईफाई भी दिया गया है. कंपनी ने इस फोन की कीमत 2,999 रुपये रखी है.
स्पेसिफिकेशन:-
Model | K Touch A20 |
Sim | Dual SIM (3G + 2G) |
Display | 3.5-Inch HVGA capacitive display |
Memory | 256MB RAM |
Connectivity | Wifi, Bluetooth |
Camera | 3MP rear camera with flash and VGA front camera |
OS | Android KitKat OS |
CPU | 1 GHz processor |
GPU | ... |
Battery | 1300 mAh battery |
Price | Rs 2,999 |