बारातघर से दुल्हन के गहने चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर
-दुल्हन जयमाला कार्यक्रम में गई थी, उसी दौरान चोर ने घटना को दिया अंजाम
-पुलिस ने फुटेज देख कर आरोपित की तलाश शुरू की, बारातघर में हुई घटना बरेली:नवाबगंज कस्बे के एक बारात घर में एक चोर दुल्हन के जेवर चोरी कर ले गया. जयमाला के बाद जब दुल्हन वापस कमरे में आई तो जेवर चोरी होने का पता लगा. पुलिस ने बारात घर के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी तो उसमें एक संदिग्ध दिखाई दिया. थर्सडे रात रात कस्बे के बीजामऊ मार्ग स्थित बारात घर से पीलीभीत के ग्राम जतीपुर निवासी शोभाराम की बेटी प्रीति का विवाह ग्राम खतौआ निवासी तुलसी राम के बेटे रोहित के साथ हुआ था. बारात घर में दुल्हन का कमरा दूसरी मंजिल पर था. रात में बारह बजे के करीब जब दुल्हन जयमाला कार्यक्रम के लिए रिश्तेदारों के साथ कमरे में ताला लगाकर हाल में नीचे आ गयी थी, जिससे कमरा खाली था. इसी बीच कमरे के पीछे बने शौचालय की किबाड़ तोड़ कर चोर दुल्हन के कमरे में घुस आया और कमरे में रखे बक्से से उसके जेवरात चोरी कर लिए. जब दुल्हन जयमाला के बाद कमरे में आयी तो उसे घटना की जानकारी हुई. वधू पक्ष के लोगों ने बारात घर में हंगामा किया. पुलिस ने बारात घर में लगे कैमरों की सीसीटीवी फुटेज देखी तो उसमें एक युवक जेवरात ले जाते दिखाई दिया. लड़की के पिता की ओर से थाने में तहरीर दी गई है.
- 7 मिनट मे हो गए जेवरात चोरी पुलिस ने बारात घर के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक किए तो उसमें चोर दिखाई दिया. वह सिर्फ सात मिनट के अंदर वारदात को अंजाम देकर बारातघर से निकल गया.