जस्टिन बीबर 18 अक्टूबर को दिल्ली में करेंगे लाइव परफॉर्म
मुंबई (पीटीआई/आईएएनएस)। कनाडा के पॉप स्टार जस्टिन बीबर 18 अक्टूबर को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में परफॉर्म करने आ रहे हैं। यह उनका 2017 में मुबंई कन्सर्ट के बाद भारत में दूसरा कन्सर्ट होगा। 2017 का कन्सर्ट जस्टिन के वर्ल्ड टूर का हिस्सा था। जिसमें 40,000 से अधिक फैन्स उन्हें देखने गए थे। बिलबोर्ड के अनुसार, भारत में सिंगिंग स्टार के आने वाले शो का को प्रोमोटेड एईजी प्रेजेंट्स, एलए-बेस्ड लाइव एंटरटेनमेंट कंपनी और टिकटिंग प्लेटफॉर्म, बुकमाईशो द्वारा किया जा रहा है। साथ ही कॉन्सर्ट के लिए रजिस्ट्रेशन हो रहे है और यह 1 जून शाम 6 बजे तक रहेगा। टिकट की कीमत 4,000 रुपये से शुरू है।30 से अधिक देशों की करेंगे यात्रा
रजिस्टर्ड यूजर के लिए एक्सक्लूसिव प्रीसेल 2 जून दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और 4 जून, 11:59 बजे तक जारी रहेगी। साथ ही टिकट की पब्लिक सेल 4 जून, दोपहर 12 बजे से लाइव होगी। कोविड प्रोटोकॉल के कारण कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश के लिए टीकाकरण का प्रमाण दिखाना अनिवार्य है। जस्टिन बीबर को "बेबी", "सॉरी", "घोस्ट" और "लोनली" जैसे ट्रैक के लिए जाना जाता है। वह मई 2022 से मार्च 2023 तक 30 से अधिक देशों की यात्रा करेंगे, जिसमें वह 125 से अधिक शो करेंगे। उनका यह दौरा इस महीने मैक्सिको में शुरू हुआ था। जिसके बाद जुलाई में इटली, अगस्त में स्कैंडिनेविया, और फिर अक्टूबर में दक्षिण अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, मध्य और भारत में होगा। इसके बाद यह दौरा एशिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 2022 वर्ष के अंत में समाप्त होगा। जिसके बाद 2023 की शुरुआत में यूके और यूरोप होगा। इसमें दुबई, बहरीन, सिडनी, मनीला, एम्स्टर्डम, लंदन और डबलिन भी शामिल हैं।