पॉप स्टार जस्टिन बीबर शराब के नशे में गाड़ी चलाने के मामले में मियामी की एक अदालत में पेश हुए.


पुलिस ने कहा कि बीबर को बृहस्पितवार की सुबह मियामी स्थित एक बीच पर तेजी से स्पोर्ट्स कार चलाने पर गिरफ्तार किया गया.पुलिस ने कहा, “जस्टिन को जब रोका गया तो उन्होंने पुलिस के साथ सहयोग नहीं किया. उन पर पुलिस का विरोध करने और ड्राइविंग लाइसेंस की तारीख समाप्त होने का भी आरोप है.”"जस्टिन को मियामी की एक जेल से वीडियो लिकं के जरिए जज के सामने पेश किया गया. उन्हें अधिकारियों और साथियों की मौजूदगी में जेल से रिहा गया."जबकि बाद में 19 वर्षीय गायक को ढाई हजार डॉलर पर जमानत देकर छोड़ दिया गया.इससे पहले जस्टिन को मियामी की एक जेल से वीडियो लिकं के जरिए जज के सामने पेश किया गया. उन्हें अधिकारियों और साथियों की मौजूदगी में जेल से रिहा गया.इसके बाद जस्टिन अपनी कार की छत पर चढ़े हुए अपने प्रशंसकों को हाथ हिलाते नजर आए.


हाल के इस मामले में पुलिस का कहना है कि जस्टिन बृहस्पितवार को तड़के एक दूसरी स्पोर्ट्स कार के साथ अपनी पीले रंग की लैम्बोर्गनी से रेस लगा रहा था.सहयोग नहीं किया

मियामी हेराल्ड के अनुसार जस्टिन के ग्रुप के सदस्यों ने अपनी कारों से 26 स्ट्रीट पर पाइन ट्री ड्राइव पर यातायात जाम कर रखा था.मियामी-डाडे पुलिस ने आरोप लगाया कि जस्टिन ने पहले पुलिस के साथ कोई सहयोग नहीं किया और जानना चाहा की उसे क्यों रोका गया है.पुलिस ने बीबर पर जॉर्जिया का एक अवैध ड्राइविंग लाइसेंस रखने का भी आरोप लगाया. जस्टिन के साथ एक और लाल फेरारी कार के चालक को भी गिरफ्तार किया गया है और दोनों कारों को जब्त कर लिया गया है.बाद में इस चालक की पहचान 'आर एंड बी' गायक खलिल के रूप में हुई. बाद में उसे भी जमानत पर छोड़ दिया गया.मियामी बीच पुलिस प्रमुख रेमंड मार्टिनेज ने कहा, “पूछताछ के दौरान पॉप स्टार ने अपने बयान में कहा कि उन्होंने कुछ शराब और मरीजुआना का नशा कर रखा था.”पुलिस प्रमुख ने कहा “उन्होंने एक स्थान से अपनी कारें चलानी शुरू कीं और उस इलाके की निर्धारित गति से लगभग दोगुना गति में रेस लगानी शुरू कर दी.” उन्होंने बताया जस्टिन बीबर रिहायशी इलाके में गाड़ी चला रहे थे.

Posted By: Subhesh Sharma