गे मैरेज और गर्भपात का कानूनी अधिकार दिलाने वाले अमेरिकी न्यायाधीश एंथनी केनेडी ने किया रिटायरमेंट का ऐलान
31 जुलाई को होंगे रिटायर
वाशिंगटन (आईएएनएस)। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के जज एंथनी कैनेडी ने रिटायर होने का ऐलान कर दिया है। इसी तरह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को देश के लिए एक काबिल न्यायाधीश भी चुनने का मौका मिल गया है। वाशिंगटन पोस्ट ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा, '81 वर्षीय जस्टिस एंथनी कैनेडी ने राष्ट्रपति को लिखे एक पत्र में बताया है कि 31 जुलाई उनके कार्यकाल का आखिरी दिन होगा। कैनेडी ने फेडरल जुडीशियरी के 43 साल के करियर में अपने 30 साल यूएस सुप्रीम कोर्ट को दिए हैं, ये अमेरिका के लिए बहुत ही सम्मानजनक बात है।'
1987 में हुए थे सुप्रीम कोर्ट के लिए नियुक्त
हार्वर्ड लॉ स्कूल से पढ़े जज एंथनी कैनेडी को साल 1987 में तत्कालीन राष्ट्रपति रोनल्ड रीगन ने सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त किया था। गे मैरेज के अधिकारों को बढ़ाने और महिलाओं को गर्भपात का अधिकार प्राप्त कराने में उनका अहम योगदान रहा है। इसके अलावा वह समय-समय पर देश हित में कई फैसले लेते रहे हैं हैं। उदाहरण के लिए बता दें कि ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाए गए मुस्लिम बहुसंख्यक देश के नागरिकों पर ट्रेवल बैन को सुप्रीम कोर्ट के चार जजों ने जायज बताया था और उनमें एंथनी कैनेडी भी शामिल थे।
काबिल जज की तलाश
जस्टिस एंथनी कैनेडी की रियाटरमेंट की घोषणा के थोड़ी देर बाद राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्होंने कहा, ' एंथनी कैनेडी सुप्रीम कोर्ट के बहुत अच्छे जज हैं। वह एक ऐसा व्यक्ति है, जिसने समाज में एक महान सोच प्रदर्शित की है।' ट्रंप ने कहा, 'उनके रिटायर होने के बाद भी उन्हें खूब याद किया जायेगा। चूंकि वो रिटायर हो रहे हैं तो हमें अब सुप्रीम कोर्ट के लिए नए जज की तलाश शुरू करनी होगी। हम उम्मीद करते हैं कि इस पद पर हम किसी बेहद काबिल व्यक्ति को नियुक्त करेंगे।'