हालिया हॉलीवुड ब्‍लाक बस्‍टर जुरासिक वर्ल्‍ड के निर्देशक कोलिन ट्रेवोरो ट्वीटर पर हॉलीवुड की महिला फिल्‍म मेकर्स पर एक विवादित कमेंट करके चर्चा में आ गए हैं कोलिन ट्रेवोरो ने कहा कि हॉलीवुड की फिल्‍म मेकर्स सुपरहीरो पर आधारित कामयाब फिल्‍में नहीं बना सकती क्‍योंकि उनमें इच्‍छा शक्‍ति की कमी है।

कोलिन ट्रेवोरो के डायरेक्शन में बनी फिल्म जुरासिक वर्ल्ड की अपार सफलता के बाद अब उन्हें स्टारवार्स फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म का निर्देशन करने का अवसर भी मिला है। इस फिल्म को बनाने का मौका मिलने की खुशी जाहिर करते हुए ट्रवोरो कुछ ऐसा कह गए जो बहुत सारे लोगों को हजम नहीं हुआ हालाकि ट्रेवोरो को इसका कोई पछतावा नहीं है और वो अपनी बात पर कायम हैं। कोलिन ने लिखा कि वो कल्पना नहीं कर सकते कि अगर वो एक महिला फिल्ममेकर होते तो उन्हें ये अवसर मिलता क्योंकि हॉलीवुड की ज्यादातर महिला निर्देशक ऐसी फिल्मों को बनाने में रुचि ही नहीं दिखती हैं।

@AutisticWeirdo pic.twitter.com/Nt17F2ohMn

— Colin Trevorrow (@colintrevorrow) August 21, 2015


इसके बाद से ही विवाद शुरू हुआ। ना सिर्फ हॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने बल्कि कई महिला संगठनों ने भी कोलिन को निशाना बनाना शुरू कर दिया। जिसके बाद कोलिन ने कहा कि वो अब भी अपनी बात पर कायम हैं और कहीं भागना या छुपना नहीं चाहते हैं। अपनी बात स्पष्ट करते हुए उन्होंने एक ट्वीट और किया जिसमें कहा गया था कि यहां बात योग्यता या जेंडर बायस होने की नहीं इच्छा शक्ति की है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी नहीं देखा कि महिला फिल्ममेकर इस दिशा में कोई पहल ही हो या ऐसी फिल्म से जुड़ने या उसे बनाने में भाग लेने की इच्छा जतायी हो।

 

Hindi News from Hollywood News Desk

Posted By: Molly Seth