'चक दे इंडिया' के लिए ready जूनियर हॉकी टीम
18 सदस्यों की टीमअगले महीने से शुरू हो रहे जूनियर हॉकी विश्व कप के लिए अनुभवी मिडफील्डर मनप्रीत सिंह को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि अमित रोहिदास उपकप्तान होंगे. बुधवार को 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई. चयनकर्ताओं ने इस महीने जापान के काकामिघारा में एशियाई चैंपियनशिप ट्रॉफी में पांचवें स्थान पर रही टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. विश्व कप छह से 15 दिसंबर तक मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. पदक का लक्ष्य नहीं
भारतीय कप्तान मनप्रीत ने कहा कि टीम विश्व कप की चुनौती के लिए तैयार है. हम मैच दर मैच रणनीति बनाएंगे और फिलहाल हमारा पूरा ध्यान नीदरलैंड्स के खिलाफ होने वाले पहले मैच पर लगा हुआ है. हम सेमीफाइनल या पदक का लक्ष्य अभी से लेकर नहीं चल रहे. युवा मिडफील्डर ने कहा कि टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जो सीनियर टीम के सदस्य भी हैं और इसका फायदा टीम को जरूर मिलेगा. पाकिस्तान-मलेशिया के सीनियर खिलाडिय़ों भिड़े
टीम के मुख्य कोच ग्रेग क्लार्क ने कहा कि भारत के जूनियर खिलाडिय़ों को जापान में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का फायदा मिला है. क्लार्क ने कहा कि सभी खिलाडिय़ों को पता है कि यह सीनियर टीम में जगह बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम है. एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान जूनियर खिलाडिय़ों को सीनियर खिलाडिय़ों के खिलाफ खेलने का मौका मिला जिसका उन्हें फायदा होगा. वहां वे पाकिस्तान और मलेशिया के सीनियर खिलाडिय़ों के खिलाफ उतरे थे. यह सामंजस्य बैठाने के लिहाज से भी काफी अहम टूर्नामेंट रहा. टीमटीम इस प्रकार है : गोलकीपर : सुशांत टिर्की और हरजोत सिंह. डिफेंडर : सुखमनजीत सिंह , गुरजिंदर सिंह, सुरिंदर कुमार, प्रदीप मोर, अमित रोहिदास (उपकप्तान). मिडफील्डर : हरजीत सिंह, सतबीर सिंह, प्रभदीप सिंह, इमरान खान, कोथाजीत सिंह, मनप्रीत सिंह (कप्तान. फॉरवर्ड : मनदीप सिंह, मालक सिंह, तलविंदर सिंह, आकाशदीप सिंह, रमनदीप सिंह. स्टैंडबाय : जगदीप दयाल, ललित उपाध्याय, गुरमेल सिंह, अफ्फान युसूफ, गगनदीप सिंह, जरमनप्रीत सिंह, अमोन मिराश टिर्की.Hindi news from Sports desk, inextlive