माइक्रो ब्‍लॉगिंग साइट ट्विटर पर मुंबई हमलों के मास्‍टरमाइंड हाफिज सईद ने अपना नया अकाउंट बनाया था. लेकिन साइट ने अकाउंट एक्टिव होने के कुछ समय बाद ही अकाउंट को डिएक्टिवेट कर दिया.


फिर बंद हुआ हाफिज सईद का ट्विटर अकाउंटमुंबई आतंकी हमले (26/11) के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का ट्विटर एकाउंट बंद कर दिया गया है. आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक सईद सोशल नेटवर्किग साइट पर लगातार भारत के खिलाफ जहर उगल रहा था. अब सईद न तो इस ट्विटर एकाउंट पर कुछ लिख सकता है और न ही कोई दूसरा उसे देख सकता है. वैसे कहा जा रहा है कि यह एकाउंट बंद होने के बाद सईद नए एकाउंट के साथ फिर सक्रिय हो गया है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां अभी इसकी सत्यता की जांच कर रही हैं.अमेरिकी सरकार से की गई रिक्वेस्ट


भारतीय सुरक्षा एजेंसियां इंटरनेट पर मौजूद आतंकी सामग्री हटाने के लिए अमेरिका पर लगातार दवाब बना रही थीं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि खासकर सईद जैसे आतंकियों के सोशल नेटवर्किग साइट के मार्फत जहर उगलने पर रोक लगाने के लिए अमेरिकी सरकार से कई बार अनुरोध किया गया था. ट्विटर ने कहा है कि सुरक्षा कारणों से इस एकाउंट को बंद किया जा रहा है.ट्विटर से फैलाता था जहर

हाफिज सईद ने इससे पहले भी ट्विटर के जरिए अपना जहर फैलाने की कोशिश की है. पिछले शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में सेना के शिविर पर लश्कर-ए-तैयबा के हमले के दौरान भी सईद आतंकियों का मनोबल बढ़ाने की कोशिश कर रहा था. अपने ट्विटर एकाउंट पर उसने गुजरात दंगों का बदला लेने और आजादी हासिल करने तक जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले जारी रखने का एलान किया था. इसके दो दिन पहले ही उसने लाहौर में अपने संगठन जमात उद दावा की बड़ी रैली की थी, जिसके लिए पाक सरकार ने विशेष ट्रेनें चलाई थीं. भारत ने इसे पाकिस्तान सरकार की आतंक को मुख्यधारा से जोड़ने की हरकत करार दिया था.अमेरिका ने रखा है 30 करोड़ का इनाम26/11 पर भारत के सुबूतों को नाकाफी बताते हुए भले ही पाकिस्तान सईद के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा हो, लेकिन अमेरिका, इंग्लैंड और संयुक्त राष्ट्र ने उसे अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कर रखा है. अमेरिका ने तो सईद के खिलाफ आतंक का सुबूत देने के लिए 50 लाख डालर (करीब 30 करोड़ रुपये) का इनाम रखा है. उसने जमात उद दावा को भी प्रतिबंधित कर दिया है.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra