बुधवार को लंबे समय तक संवाददाता रहे बॉब सिमोन का निधन हो गया. बताते चलें कि वॉर जर्नलिज्म के लिये उन्‍हें कई अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका था. ऐसे में पत्रकारिता जगत में उनकी मौत वाकई एक बड़ा धक्‍का साबित होगा.

कैसे हुई मौत
न्यूज शो '60 मिनट्स' के लिये लंबे समय तक संवाददाता रहे बॉब सिमोन का बुधवार को निधन हो गया. बताया जा रहा है कि एक कार दुर्घटना में उनकी मौत हुई. वह 73 साल के थे.  
लंबे कॅरियर को दी श्रद्धांजलि
बताया जा रहा है कि सिमोन की मौत उनकी कार के एक अन्य वाहन से टकरा जाने के कारण हुई. टीवी सीरीज '60 मिनट्स' के प्रोड्यूसर सीबीएस न्यूज ने बुधवार को हुई इस दुर्घटना के बाद बॉब सिमोन और उनके पांच दशक के लंबे कॅरियर को श्रद्धांजलि दी.
कई पुरस्कारों से किया गया था सम्मानित
सीबीएस के मुताबिक, साल 1971-72 में सैगोन से सिमोन ने वियतनाम वॉर व इस वॉर की समाप्ति को कवर किया था. सिमोन के बारे में बताते चलें कि उनको अपने काम के लिये कई अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. इन अवॉर्ड्स में 27 एमी अवॉर्ड भी शामिल थे.

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma