जोंटी रोड्स के घर आई नन्हीं परी, नाम रखा 'इंडिया', जानें क्या है कारण?
नाम के पीछे का कारण
साउथ अफ्रीका के फॉर्मर क्रिकेटर जोंटी रोड्स की पत्नी जीनी मेलानी ने यहां के सांता क्रूज हॉस्पिटल में बेटी को जन्म दिया है. जोंटी ने नेचुरल वाटर बर्थ सिस्टम से भारत में पैदा हुई बेटी का नाम इंडिया जीनी जोन्टी रोड्स रखा है. हालांकि जोन्टी ने इंडिया नाम इसलिए दिया है, क्योंकि उसका जन्म इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान हुआ है.
पानी के अंदर दिया जन्म
सूर्या मदर एंड चाइल्ड केयर हॉस्पिटल के डॉ. भूपेंद्र अवस्थी ने बताया, जीनी ने गुरुवार दोपहर 3.29 बजे बेटी को जन्म दिया है, जिसका वजन 3.71 किग्रा है. जोंटी और उनकी पत्नी बहुत खुश हैं. दोनों पिछले तीन माह से वाटर बर्थ के लिए तैयारी कर रहे थे. डॉ. अवस्थी ने बताया, पानी के अंदर जन्म देना मां और नवजात दोनों के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. इससे शांतिपूर्ण माहौल रहता है. मां को ज्यादा दर्द नहीं होता और नवजात को भी कम समस्या आती है. भारत में वाटर बर्थ ज्यादा पॉपुलर नहीं है, लेकिन UK और US में इसका बहुत चलन है.