शौक बड़ी चीज है! इज्जतदार हैकर बनिए लाखों कमाइए, ऐसे हैं ये छह जॉब
1 . बन जाइए एथिकल हैकर इस बात से तो आप भी इत्तेफाक रखते होंगे कि धीरे-धीरे लोग पूरी तरह से कम्प्यूटर के आदी बनते जा रहे हैं। ऐसे में आप अगर कम्प्यूटर लैंग्वेज के उस्ताद हैं तो आप भी बन सकते हैं किसी भी बड़ी कंपनी के इज्जतदार हैकर। दरअसल कई सॉफ्टवेयर कंपनियां अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स को सेफ रखने और हैकिंग से बचाने के लिए खुद के प्रोफेशनल हैकर्स रखती हैं। उनका मानना है कि ये हैकर्स ही बाहर के प्रोफेशनल हैकर्स के दांवपेच को काट सकते हैं और उनसे कंपनी को बचा सकते हैं। ऐसे में आप भी इन बड़ी कंपनियों में बतौर हैकर खुद को ट्राई कर सकते हैं। आप ये भी जानकर चौंक जाएंगे कि ये कंपनियां अपने हैकर्स को लाखों में सैलरी देती हैं।
पढ़ें इसे भी : IIT-Roorkee students का डांस जो देखते ही देखते हो गया वायरल3 . चाय पीने की भी मिलेगी अच्छी सैलरी
ये सुनकर आप जरूर हैरत में पड़ गए होंगे। सोच रहे होंगे कि भला चाय पीने के पैसे कौन देता है। यहां बता दें कि आपको अगर चाय पीने का शौक है और इसके फ्लेवर्स के बारे में आप बहुत कुछ जानते हैं तो बड़े-बड़े होटलों में आपको टी टेस्टिंग की जॉब मिल सकती है। आपको दूसरी हैरत में डालने वाली बात बताएं कि इंडिया में कई इंस्टीट्यूट टी टेस्टिंग का कोर्स भी कराते हैं। यहां से आपको इस कोर्स में डिग्री और डिप्लोमा भी मिलता है।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk