शिशु की देखभाल के प्रति वचनबद्ध है जॉनसन बेबी
आपके बेबी की त्वचा बहुत कोमल है और जरूरी है कि उसे बाजार में उपलब्ध बेबी प्रोडक्ट्स में मौजूद किसी भी तरह के हानिकारक केमिकल्स से दूर रखा जाए। उसकी नाजुक त्वचा के लिए ऐसे उत्पादों का चुनाव किया जाए जो पूरी तरह से सुरक्षित हों। ऐसे में दुनिया के बेबी केयर विज्ञान और लगभग हर मां को भरोसा है जॉनसन बेबी के प्रोडक्ट्स पर, जो उनके बेबीज की ओर सुरक्षा का भरोसेमंद हाथ आगे बढ़ाता है। तमाम क्लीनिकली टेस्ट्स पर खरा उतरते हुए ये आपके बेबी की त्वचा को पहले ही दिन से 100 प्रतिशत सुरक्षा प्रदान करता है।
फ्रेग्रेंस है इफरा प्रमाणित
बेबीज से जुड़े किसी भी प्रोडक्ट की खुशबू मां और बेबी के बीच के रिश्ते को और मजबूत बनाने का काम करती है। सिर्फ यही नहीं, ये बेबी के बहु-संवेदी विकास में कई मायने में मददगार भी साबित होती है। ऐसे में जरूरी है कि प्रोडक्ट में इस्तेमाल की गई खुशबू भी आईएफआरए प्रमाणित हो। इसी क्रम में जॉनसन्स बेबी के सभी प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल की गई खुशबू आईएफआरए प्रमाणित है और बेबीज़ के विकास में मदद करती है। इसके साथ ही ये उनके लिए पूरी तरह से सुरक्षित भी है।
टेस्ट्स पर खरे उतरते हैं प्रोडक्ट्स
बेबीज़ की स्किन, बड़ों की तुलना में 3 गुना ज्यादा पतली होती है, इसलिए जरूरी है कि उनके लिए बने हर प्रोडक्ट में इस्तेमाल किए जाने वाले सभी पदार्थ पूरी तरह से टेस्टेड हों। वैश्विक स्तर पर 8000 चिकित्सकीय आंकलन व 5.5 लाख लोगों के साथ जॉनसन्स के पसर्नल केयर प्रोडक्ट्स को टेस्ट करने के बाद इन्हें मार्केट में उतारा जाता है। इनमें इस्तेमाल किए गए सभी पदार्थ 5 स्तरीय सुरक्षा प्रक्रियाओं से होकर गुजरते हैं और इनके प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता व सुरक्षा को सुनिश्चित करते हैं।
अपने बेबीज के लिए खुद डॉक्टर्स की पहली पसंद है जॉनसन्स
दुनियाभर की करोड़ों मांओं का भरोसा जीता है जॉनसन्स बेबी ने। इसके साथ ही खुद डॉक्टर्स भी अपने बेबीज के लिए सिर्फ जॉनसन्स बेबी के ही प्रोडक्ट्स को चुनते हैं, जो 15 अंतर्राष्ट्रीय मानकों जैसे यूएस और ईयू पर खरे उतरते हैं और जो ये साबित करते हैं कि इसके सभी प्रोडक्ट्स पूरी तरह से सुरक्षित हैं। इनके प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल किए गए सभी पदार्थों की उनके हर एक पैक पर 100 प्रतिशत पारदर्शिता के साथ लिस्टिंग भी की गई है। इनको इस्तेमाल करने से पहले आप उन सभी पदार्थों की जानकारी वहां से ले सकते हैं और इस बात की पूरी तरह से तसल्ली कर सकते हैं कि आपने अपने बेबी के लिए सिर्फ बेस्ट ही चुना है।
बेबीज के लिए शैम्पू ऐसे होने चाहिए, जिनका झाग उनकी आंखों में जलन जैसी कोई दिक्कत न दे। जॉनसन्स बेबी के शैम्पू को बनाते समय इस बात का खास ध्यान रखा गया है कि वह बेबीज़ के बालों और उनके सिर की कोमल सतह को बेहद सौम्यता के साथ, पर अच्छी तरह से साफ करे। इसका झाग उनकी आंखों तक पहुंचने पर उन्हें जलन का अहसास बिल्कुल नहीं होने देता। इसलिए आप पूरी तरह से निश्चिंत होकर इनका इस्तेमाल अपने बेबीज के लिए कर सकते हैं। जॉनसन्स बेबी के किसी भी प्रोडक्ट में एक भी हानिकारक केमिकल्स नहीं है।बेबी केयर के बारे में अधिक जानने के लिए, आप हमें care@jnjindia.com पर संपर्क कर सकते हैं या टोल फ्री नंबर 1800228111 पर कॉल कर सकते हैं।Note - This is Brand Desk content