ISIS से लड़ने के लिये सभी को होना होगा एकजुट: जॉन केरी
अन्य हिस्सों में फैलने का खतरा
अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा है कि इस बात के पक्के सबूत हैं कि यदि ISIS संगठन को निरंकुश छोड़ दिया गया तो यह केवल सीरिया और इराक से ही संतुष्ट नहीं होगा. अगर यह संगठन ऐसे ही चलता रहा तो यह विश्व के अन्य हिस्सों में भी फैल जायेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केवल हवाई हमलों से ही ISIS को हराना काफी मुश्किल है.
सभी हों एकजुट
केरी का कहना है कि,'विश्व को एक पूर्ण कार्रवाई करने की आवश्यकता है. हमें इराकी बलों और सीरिया के उदार विपक्ष का सहयोग करने की जरूरत है, जो अग्रिम मोर्चों पर ISIS का सामना कर रहे हैं. हमें ISIS की क्षमता को खत्म करने की आवश्यकता है और इसके लिये अपने लोगों की रक्षा के क्रम को अपने खुद के रक्षा तंत्र को मजबूत करने तथा सहयोग की जरूरत है.' गौरतलब है कि केरी और रक्षा मंत्री चक हेगल अगले वीक अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ नाटो सम्मेलन में शामिल होने वेल्स जा रहे हैं, जहां वे इस मुद्दे पर अपने यूरोपीय समकक्षों से चर्चा करेंगे.
लड़ाई में सभी की अहम भूमिका
ISIS से लड़ने के लिये अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा इस सामूहिक खतरे को दूर करने की योजना को आगे बढ़ाने के लिये सुरक्षा परिषद की शिखर बैठक का नेतृत्व करेंगे. इसके साथ ही केरी का कहना है कि,'इस लड़ाई में हर देश के लिये भूमिका है. कुछ प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सैन्य सहायता उपलब्ध करायेंगे. इसके अलावा कुछ लाखें विस्थापितों और पीडि़तों को मानवीय सहायता मुहैया करायेंगे.'