चार देशों की यात्रा में फ्रांस पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी को यहां पर रविवार को साइकिल चलाने का मजा लेते हुए एक हादसे में पैर गिर कर पैर टूट गया. जिसके चलते मैड्रिड और पेरिस यात्रा रद कर के उन्हें अमेरिका लौटना पड़ा है.


अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी साइकिल चलाने के दौरान दुर्घटना के शिकार हो गए जिससे उनका दाहिना पैर टूट गया. फ्रांस में सायनजीयर के नजदीक आल्प्स में रविवार को साइकिलिंग के दौरान यह हादसा हुआ. इस कारण अपनी मैड्रिड और पेरिस की यात्रा को रद कर केरी अमेरिका लौट गए हैं. अमेरिकी विदेश मंत्री के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. प्रवक्ता ने बताया कि दुर्घटना से केरी की दाहिनी फीमर (जांघ की हड्डी) टूट गई है. दुर्घटना के बाद उन्हें हेलीकॉप्टर से जेनेवा के अस्पताल पहुंचाया गया. प्रवक्ता के मुताबिक, उनकी हालत स्थिर है. ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जारिफ से जेनेवा में बातचीत के अगले दिन बाद केरी जब साइकिलिंग के लिए बाहर निकले थे, तब दुर्घटना हुई. केरी को साइकिलिंग का शौक है और अक्सर विदेश यात्राओं के दौरान वह अपनी साइकिल साथ ले जाते हैं.
ईरान के साथ परमाणु कार्यक्रम पर वार्ता के लिए वह स्विट्जरलैंड आए थे. उन्हें एक रक्षा समझौते के लिए मैड्रिड जाना था. उसके बाद उन्हें इराकी प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी और आइएस के खिलाफ लड़ाई में शामिल गठबंधन के सदस्यों से पेरिस में मिलना था.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Molly Seth