ब्रुक्ल के गोल से अमेरिका ने चुकता किया 8 साल पुराना हिसाब
सबसे बड़ा रोड़ापिछले दो फीफा वर्ल्ड कप में घाना के हाथों मिली हार का बदला अमेरिका के लिए खिलाड़ी जॉन ब्रुक्स ने ले ही लिया. ब्रुक्स ने मैच के 86वें मिनट में गोल दागकर अमेरिका जीत दिलाई. वहीं घाना पिछले दो फीफा वर्ल्ड कप से अमेरिका के लिए सबसे बड़ा रोड़ा साबित हुआ है. घाना ने लगातार दो वर्ल्ड कप मुकाबलों में अमेरिका को हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रस्ता दिखाया है.शानदार हेडर
मैच की शुरुआत में ही अमेरिका के मिडफील्डर क्लिंट डेम्पसे ने पहले मिनट के अंदर ही हैरानी भरा गोल दागा. इसके बाद घाना के आंद्रे आयू ने 82वें मिनट में असामोआ ग्यान के एड़ी से दिए गए शानदार पास का फायदा उठाते हुए गोल दाग कर अपनी टीम को 1-1 की बराबरी पर ला दिया. ग्यान ने चार साल पहले अमेरिका को टूर्नामेंट से बाहर किया था. वहीं इसके चार मिनट बाद ही 20 साल के ब्रुक्स ने ग्राहम जुसी के द्वारा की गई कॉर्नर किक पर हेडर लगाकर गोल दागा.प्रशंसक चिल्ला रहे थे यूएसए
गोल दागने के बाद अमेरिका के स्टार रहे डिफेंडर ब्रुक्स इतना खुश हो गए कि वो मैदान पर लेट गए और साथियों द्वारा उठाए जाने पर भी नहीं उठे. ब्रुक्स ने पिछले साल अगस्त में ही अपनी नेशनल टीम के लिए अपना डेब्यू किया था और अभी तक टीम के लिए चार मुकाबलों में कोई गोल नहीं किया था. वहीं मैच खत्म होने की सीटी बजते ही अमेरिकी खिलाड़ी मैदान पर जश्न मनाने के लिए दौड़ पड़े, जबकि प्रशंसक चिल्ला रहे थे यूएसए.