जाॅन अब्राहम बोले अभी तक कीं एक्शन मूवीज अब फैमिली ऑडियंस के लिए मूवीज करनी है। वहीं उनकी अगली फिल्म पागलपंति है जो कि एक काॅमेडी मूवी है। जानें एक्टर क्या सोचते हैं अपनी अगली मूवी को लेकर...


कानपुर (फीचर डेस्क)। एक के बाद एक हार्डकोर एक्शन ड्रामा मूवीज करने के बाद जॉन अब्राहम अब अपनी अगली कॉमेडी मूवी के जरिए फैमिली ऑडियंस को अपनी ओर खींचना चाहते हैं। इस एक्टर का कहना है कि वह हर जॉनर में हाथ आजमाना पसंद करते हैं। धूम, फोर्स, रॉकी हैंडसम, सत्यमेव जयते और बाटला हाउस जैसी मूवीज के जरिए जॉन अब्राहम ने खुद को बॉलीवुड में एक एक्शन स्टार के तौर पर स्टैब्लिश किया है। उनकी आखिर कुछ मूवीज इसी जॉनर की रही हैं, जिसके चलते उनका कहना है कि वह लंबे वक्त से एक कॉमेडी मूवी करना चाहते थे, यही वजह थी कि उन्होंने पागलपंती जैसी कॉमेडी मूवी को चुना।क्रिटिसिज्म को एक्सेप्ट करना है बहुत जरूरी


इस एक्टर का कहना है, 'यहां हर तरह की मूवीज के लिए जगह मौजूद है और मैं हर तरह की मूवीज करना चाहता हूं। मैं एक कॉमेडी मूवी करने के लिए मर रहा था। हाउसफुल 4 और टोटल धमाल जैसी मूवीज को निगेटिव क्रिटिसिज्म मिला था पर उनकी कमाई देखिए। मैं यह कहना चाहता हूं कि फैमिलीज ने इन मूवीज को एंज्वॉय किया है और मैं ऐसी मूवीज करना चाहता हूं जिन्हें फैमिली ऑडियंस एंज्वॉय कर सके। क्रिटिसिज्म होगा, आपको यह एक्सेप्ट करते हुए अपनी अगली मूवी की तरफ बढ़ जाना चाहिए। मेरी अगली मूवीज मुंबई सागा और सत्यमेव जयते 2 होंगी।''यह 6 से लेकर 96 साल वालों के लिए है'जॉन की आखिरी कॉमेडी मूवी 2015 में आई वेलकम बैक थी। उनका मानना है कि फैमिली ऑडियंस तक पहुंचना बहुत जरूरी होता है। इस एक्टर के मुताबिक, 'मेरी आखिरी कुछ मूवीज में सभी सीरियस टोन वाली थीं। मुझे ब्रेक की जरूरत थी जिसके चलते मैंने एक ऐसी मूवी में काम किया जिससे मुझे और ऑडियंस दोनों को खुशी महसूस हो। पागलपंती एक ऐसी मूवी है जिसे क्रिटिसाइज नहीं किया जा सकता। इस मूवी ने हमें खुशी बांटने का मौका दिया। इसमें डबल मीनिंग लैंग्वेज नहीं हैं, इसमें एक्सपोज नहीं किया गया है, खून-खराबा नहीं है बल्कि हमारा विलेन भी बहुत क्यूट है। हम ऐसी मूवी बनाना चाहते थे जिसे 6 से लेकर 96 साल तक के लोग देख सकें।'जॉन अब्राहम की मूवी शूट पर बिन बुलाए मेहमानों ने बढ़ाई टेंशनआसान नहीं है ऑडियंस को हंसा पाना

बाटला हाउस जैसी इंटेंस मूवी के बाद एक कॉमेडी मूवी करना 46 साल के जॉन के लिए आसान नहीं था। इसको लेकर अपनी बात सामने रखते हुए वह कहते हैं, 'जब मैंने बाटला हाउस पूरी करके पागलपंती की शूटिंग शुरू की थी तो शुरुआत के दो दिन मेरे लिए बहुत मुश्किल साबित हुए थे। मैं कॉमेडी मूवीज करना एंज्वॉय करता हूं और यह मेरे लिए अच्छा भी साबित हुआ है। इस जॉनर में बिजनेस करना और लोगों को हंसाना बहुत मुश्किल होता है।'features@inext.co.inजॉन को गिफ्ट में मिली 30 लाख की ये कार, घर में खड़ी देख हुए शाॅक्ड

Posted By: Vandana Sharma