उन्हें पति का चुंबन भी मार सकता है...
जोहाना को रोग प्रतिरोधी क्षमता से जुड़ी एक दुर्लभ बीमारी है जिसे कहते हैं 'मास्ट सेल एक्टीवेशन सिंड्रोम'। उन्हें लगभग सभी चीज़ों से एलर्जी है, यहां तक कि अपने पति की ख़ुशबू से भी।
जोहाना और स्कॉट के साथ में समय बिताने का तरीका भी औरों से अलग है।जोहाना कहती हैं, "हम साथ में कोई शो देखने की कोशिश करते हैं। हम एक कमरे में रह नहीं सकते क्योंकि मुझे उनसे एलर्जी है। मैं जहां हूं वहां से तीन माले नीचे के कमरे में स्कॉट अपने लैपटॉप के साथ होते हैं, हम साथ में शो देखते हैं और फिर एसएमएस पर उस बारे में बात करते हैं।"जोहाना घर में सबसे ऊपर मौजूद एटिक में रहती हैं जहां खिड़कियां, दरवाज़े सब बंद रहते हैं और हवा साफ़ करने के लिए एयर प्यूरिफ़ायर लगा हुआ है। उन्हें गंभीर 'मास्ट सेल एक्टीवेशन सिंड्रोम' है जिस कारण उन्हें बाहरी कीटाणुओं से बचाने वाले सेल उन्हीं के शरीर को नुक़सान पहुंचाने लगते हैं।
हालांकि इस बीमारी के लक्षण हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग हो सकते हैं। लेकिन जोहान की बीमारी इतनी गंभीर है कि उन्हें अमूमन सभी चीज़ों से एलर्जी है। किसी भी चीज़ से उनकी जिंदगी को ख़तरा हो सकता है और उनकी मौत भी हो सकती है।वो कहते हैं, "जब भी जोहाना और मैं बातें करते हैं हम एक दूसरे के बहुत कुछ कहने की कोशिश करते हैं। हमें लगता है इससे हमें मदद मिलती है। हम एक दूसरे से मिल नहीं पाते हैं इसीलिए हम एक दूसरे को बताते हैं कि हमारी ज़िंदगी में क्या चल रहा है।"
जोहाना कहती हैं, "अमरीका में पले बढ़े होने के कारण हम यह सोचते हैं कि कोई भी बीमारी हो उसका इलाज हो जाएगा और हम ज़िंदगी में आगे बढ़ जाएंगे। इसीलिए जांच होते रहना लेकिन फिर भी बीमारी ठीक ना होना काफी दर्दनाक अनुभव है। "
लेकिन जोहाना मानती हैं कि स्कॉट का घर पर होना और उनसे फ़ोन पर बात कर सकना उनके लिए एक बड़ी राहत है।वो कहती है, "मुझे जीवन में कई तोहफ़े मिले हैं, कई आशीर्वाद मिले हैं और मैं उनके लिए शुक्रगुज़ार हूं।"