कोई भी इंसान अपने भविष्‍य का आकलन नहीं कर सकता। आने वाला समय कैसा होगा यह कोई नहीं जानता। लेकिन न्‍यूयॉर्क की रहने वाली करीना वेटरानो की कहानी अलग है वह मौत के बारे में सोच ही रही थी कि मौत आ गई उसे लेने।

अगर मैं मरूं तो क्या होगा
न्यूयॉर्क के हावर्ड बीच क्वींस में रहने वाली करीना को यह नहीं पता था कि, वह जो सोच रही है बहुत जल्द हकीकत बन जाएगा। मौत को लेकर कविता लिखने वाली करीना को मौत ने गले लगा लिया। करीना की मौत के बाद एक डायरी पुलिस के हाथ लगी है, जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए है। करीना ने मौत को लेकर कविता भी लिखी हैं। उसने लिखा कि क्या आपने कभी मौते के विचार में शांति का अहसास किया है। मुझे आश्चर्य है कि अगर मैं मरूं तो क्या होगा? मैं जानती हूं ये सुनने में अच्छा नहीं लग रहा। लेकिन, ऐसा मैं बचपन से सोच रही हूं। इस डरावनी दुनिया में जब मैं खुद को अकेला महसूस करती हूं ये सोचती हूं। ये सोचने से मुझे हमेशा शांति का अहसास होता है।

सब मेरी मौत पर आएंगे
करीना ने अपनी डायरी में काफी कुछ लिखा था। वह लिखती है कि, 'ये फीलिंग मुझे बताती है कि जो कुछ भी दुनिया में हो रहा है, उसका कोई मतलब ही नहीं। सब बेकार है। एक जगह करीना ने लिखा- अगर मैं मर जाऊं तो वे अलग-अलग लोग जो मेरी जिंदगी आए, सब मेरी मौत पर आएंगे। मैं अपनी फैमिली के बारे में केवल कुछ सेकंड तक ही सोचती हूं, क्योंकि उनका दर्द मुझे शांति नहीं देगा। मैं अपने उन दोस्तों के बारे में सोचती हूं जिन्हें पता है कि मेरी मौत पर क्या कहना है। उनके मुताबिक- मैं सोचती हूं कि हमें कैसे पता चले कि हम मरने वाले हैं। हमारे पास टाइम बहुत कम है।

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari