आईपीएल 2019 में राजस्थान राॅयल्स की तरफ से खेले तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड की टीम में शामिल हो गए हैं। बाराबडोस में जन्में आर्चर वेस्टइंडीज की अंडर 19 टीम का हिस्सा भी रहे हैं।

कानपुर। 24 साल के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को आखिरकार नेशनल टीम मिल गई। आर्चर पिछले कई सालों से दो देशों वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच झूल रहे थे। अंत में उन्हें इंग्लिश क्रिकेट टीम में जगह मिल गई। शुक्रवार को आयरलैंड के खिलाफ इकलौते वनडे मैच में आर्चर इंग्लिश टीम का हिस्सा होंगे और उम्मीद है यह उनका वनडे डेब्यू मैच होगा। इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी आर्चर का नाम इंग्लिश स्कॅाड में शामिल किया गया है।

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड दोनों से खेल सकते हैं आर्चर
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर वेस्टइंडीज के लिए अंडर-19 खेल चुके हैं लेकिन वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड में जारी अनिश्चितता के माहौल ने उन्हें इंग्लैंड जाने को मजबूर कर दिया। वेस्टइंडीज क्रिकेट में जब उनकी प्रतिभा पर ध्यान नहीं दिया गया तो उनके साथी खिलाड़ी क्रिस जॉर्डन ने सलाह दी कि क्यों न वो इंग्लैंड के लिए खेले? जॉर्डन भी वेस्टइंडीज में पैदा हुए हैं, लेकिन अब इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलते हैं। जोफ्रा ने जॉर्डन की बात मानी और ससेक्स के लिए खेलना शुरू कर दिया।

Looking good @craig_arch! 📸 pic.twitter.com/rgcY6NipQN

— England Cricket (@englandcricket) 1 May 2019


इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ने बदल दिया नियम
आर्चर को इंग्लिश टीम में शामिल करने के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड यानी ईसीबी ने अपना नियम भी बदल दिया। दरअसल इंग्लैंड की अंतर्राष्ट्रीय टीम में शामिल होने के लिए किसी खिलाड़ी को कम से कम सात साल फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलना होता है। इसके बाद ही उसका चयन इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के लिए होता है। मगर ईसीबी ने सात साल की समय सीमा घटाकर अब तीन साल कर दी है जिसके चलते आर्चर को इंग्लैंड टीम में शामिल कर लिया गया।बता दें टी-20 लीग में आर्चर का शानदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग में भी कामयाबी के झंडे गाड़े।
उल्टा चलते हुए शिखर धवन ने पकड़ा IPL 12 का सबसे शानदार कैच

क्या IPL में सबसे ज्यादा टाॅस जीतने वाली टीम बनती है चैंपियन?

तोड़ा है माइकल लिंगर का हेलमेट
आईपीएल से पहले बिग बैश लीग में जोफ्रा आर्चर का प्रदर्शन काबिलेतारीफ था। वह करीब 149 किमी प्रति घंटे की हिसाब से गेंद फेंकते हैं। पिछले साल इस लीग में पर्थ स्कोचर्स के धांसू बल्लेबाज माइकल लिंगर को आर्चर ने अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी से काफी अचंभित किया था। एक गेंद तो माइकल के हेलमेट में लगी, यह इतनी तेज थी कि बल्लेबाज का हेलमेट तक टूट गया था।

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari