JNU violence: एफआईआर दर्ज 23 स्टूडेंट अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, एमएचआरडी ने बुलाई बैठक
नई दिल्ली (एएनआई/आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में रविवार को हुई हिंसा के संबंध में एफआईआर दर्ज की गई है। दिल्ली पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज की। दिल्ली पुलिस को जेएनयू में रविवार को हुई हिंसा के संबंध में कई शिकायतें मिली हैं, जिसमें जेएनयूएसयू अध्यक्ष आइशी घोष सहित 18 से अधिक छात्र घायल हो गए। इन सभी घायलों को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ले जाया गया था।
जेएनयू प्रशासन के साथ बैठक
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता एमएस रंधावा ने आईएएनएस को बताया कि जेएनयू में भीड़ द्वारा छात्रों पर हमले के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की। वहीं एम्स में भर्ती हुए 23 छात्रों को छुट्टी दे दी गई है। जेएनयू परिसर के अंदर हुई इतनी बड़ी घटना को लेकर मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) ने जेएनयू परिसर में हिंसा को लेकर जेएनयू प्रशासन के साथ बैठक बुलाई। एमएचआरडी के सचिव के रजिस्ट्रार, प्रॉक्टर और रेक्टर को अपने कार्यालय में बुलाया है।
Karnataka: Protest held at Town Hall in Bengaluru against yesterday's violence in Jawaharlal Nehru University (JNU). pic.twitter.com/hQvo086yAo
— ANI (@ANI)चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात
विवार की रात जेएनयू के हालात बिगड़ गए हैं। नकाबपोश बदमाशों द्वारा हमले के दाैरान परिसर में मौजूद कई महिला-पुरुष सुरक्षाकर्मियों संग अभद्रता और मारपीट भी की गई। कई स्टूडेंट भी घायल हुए हैं। घटना के बाद यहां पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात है। एक ओर इस घटना को लेकर जहां लोग डरे हुए व हैरान है वहीं दूसरी ओर इस पर आरोप-प्रत्यारोप का दाैर शुरू हो गया है। जेएनयू छात्र संघ ने दावा किया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इसे अंजाम दिया है।