JNU में मारपीट : घायल छात्र अस्पताल में भर्ती, एबीवीपी सदस्यों पर मारपीट पर आरोप
नई दिल्ली (एएनआई)। जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में एक बार फिर मारपीट की घटना सामने आई है। जेएनयू में सोमवार को हुई इस मारपीट की घटना में छात्र रागिब इकराम घायल हो गया है। रागिब इकराम को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुरुआती रिपोर्ट में सामने आया है कि यूनिवर्सिटी के नमर्दा हाॅस्टल में रहने वाले स्टूडेंट रागिब को कथित तौर पर जेएनयू में एक अन्य हाॅस्टल के स्टूडेंट द्वारा पीटा गया है। मामला स्पेशल डिनर से जुड़ा बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि रागिब ने एक दिन पहले स्पेशल डिनर के दाैरान दूसरे हाॅस्टल के जिन स्टूडेंट को खाना देने से मना कर दिया था उन्होंने ही इस मारपीट की घटना को अंजाम दिया है।
Delhi:Ragib Ikram,a JNU student staying at Narmada hostel there,was allegedly beaten up by 3 students today,a day after he had allegedly refused to let them have food at the hostel during 'special dinner',as they belonged to a different hostel.He's admitted at Safdarjung Hospital pic.twitter.com/Ct2XGDsipJ
— ANI (@ANI)
हमलावरों ने गायब करने की धमकी भी दी
वहीं घायल रागिब के भाई ने एएनआई से बात करते हुए कहा, उसके रूममेट ने बताया कि हमलावरों ने कहा कि वह एक मुस्लिम है और वे उसे नजीब की तरह गायब कर देंगे। हमलावरों ने उसके भाई को सीने, सिर पर मारा और दो बार उसे थप्पड़ मारा। इसके अलावा उसके रूममेट को भी धमकी दी थी। रागिब के भाई ने यह भी दावा किया कि जब मैं अपने भाई को अस्पताल ला रहा था, मैंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के पोस्टर को हमलावरों के दरवाजे पर देखा था।
कुछ नकाबपोश लोगों ने हमला किया था
बता दें कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय इधर काफी समय से विवादों को लेकर चर्चा में हैं। बीते 5 जनवरी रविवार की शाम को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय कैंपस में कुछ नकाबपोश लोगों ने हमला कर दिया था। नकाबपोश भीड़ ने वर्सिटी में स्टूडेंट और प्रोफेसरों पर लाठी और रॉड से हमला किया। इस दाैरान जेएनयूएसयू की अध्यक्ष आइशी घोष सहित 18 से अधिक छात्र घायल हो गए थे। यह मामला कोर्ट तक पहुंच चुका है। वहीं दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है।