तो क्या इस वजह से JNU से लापता हुआ ये दूसरा छात्र, पहले वाले का तो आज तक पता नहीं
थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराईगाजियाबाद का रहने वाला मुकुल जैन जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) का छात्र है। लाइफ साइंस का शोधार्थी मुकुल स्कूल ऑफ लाइफ साइसेज की लैब संख्या 408 से गायब हुआ है। परिजन ने वसंत कुंज थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है। लापता होने की जानकारी मिलते ही पुलिस उसकी तलाश शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय प्रशासन के सहयोग से जेएनयू के सभी गेटों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई।
बतादें कि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय से हाल के वर्षों में छात्र के लापता होने की यह दूसरी बड़ी घटना है। करीब डेड़ साल पहले एक अन्य छात्र नजीब अहमद के लापता होने का मामला सामने आया था। सबसे बड़ी बात तो यह है कि पुलिस अब तक नजीब के बारे में पता नहीं लगा पाई है। नजीब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े कुछ छात्रों से कथित तौर पर कहासुनी के बाद लापता हो गया था। इस मामले में काफी बवाल भी हुआ था।
1947 में इस शख्स की एक गलती से सीक्रेट रखा जाने लगा बजट, जानें 5 खास बातें